पटना : बिहार राज्य चयनित/प्रतिक्षारत कार्यपालक सहायक संघ ने मेधा सूची रद्द करने के खिलाफ आत्मदाह का प्रयास किया. बुधवार को संघ के बैनर तले दर्जनों की संख्या में अभ्यर्थी गर्दनीबाग धरना स्थल पर जुटे, जो अपने बैग में किरासन तेल लिए थे.
Advertisement
नौकरी की मांग को लेकर आत्मदाह का किया प्रयास
पटना : बिहार राज्य चयनित/प्रतिक्षारत कार्यपालक सहायक संघ ने मेधा सूची रद्द करने के खिलाफ आत्मदाह का प्रयास किया. बुधवार को संघ के बैनर तले दर्जनों की संख्या में अभ्यर्थी गर्दनीबाग धरना स्थल पर जुटे, जो अपने बैग में किरासन तेल लिए थे. इन अभ्यर्थियों ने विधानसभा गेट पर जाने लगे, तो पुलिस बल व […]
इन अभ्यर्थियों ने विधानसभा गेट पर जाने लगे, तो पुलिस बल व जिला प्रशासन के अधिकारी रोक दिया. इसी दौरान अभ्यर्थी मुकेश कुमार यादव ने शरीर पर किरासन तेल डाल कर आग लगाने की कोशिश की, तो पुलिस ने अभ्यर्थी को पकड़ लिया.
अभ्यर्थी नीरज कुमार ने बताया कि बिहार प्रशासनिक सुधार मशीन के तहत लिखित परीक्षा व टाइपिंग टेस्ट लिया गया और फिर मेधा सूची जारी की गयी. इस सूची के आधार पर कुछ अभ्यर्थियों को नौकरी भी दी गयी. लेकिन, अब मेधा सूची को रद्द करते हुए कार्यपालक सहायक की नियुक्ति बेल्ट्रोन से किया जा रहा है. इसके विरोध में हम अभ्यर्थी आत्मदाह करने को लेकर जुटे थे. हालांकि, विभाग से आश्वासन मिलने के बाद कार्यक्रम खत्म कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement