15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक से लोन निकलवाने का झांसा देकर एजेंट ने एक लाख रुपये का किया गबन

मुजफ्फरपुर : बैंक से लाेन निकलवाने के बाद एजेंट ने झांसा देकर एक लाख से अधिक राशि गबन कर ली. राष्ट्रीय उच्च पथ अंचल के रात्रि प्रहरी दीनानाथ पांडेय ने काजीमाेहम्मदपुर थाना में प्राथमिकी में दर्ज करायी है. इसमें सदर थाना के आनंदपुरी निवासी रामाशंकर सिंह काे आराेपित किया है. पीड़ित ने बताया कि वह […]

मुजफ्फरपुर : बैंक से लाेन निकलवाने के बाद एजेंट ने झांसा देकर एक लाख से अधिक राशि गबन कर ली. राष्ट्रीय उच्च पथ अंचल के रात्रि प्रहरी दीनानाथ पांडेय ने काजीमाेहम्मदपुर थाना में प्राथमिकी में दर्ज करायी है. इसमें सदर थाना के आनंदपुरी निवासी रामाशंकर सिंह काे आराेपित किया है. पीड़ित ने बताया कि वह माड़ीपुर स्कूल राेड में किराये के मकान में रहते है.

उन्हें अपनी बेटी की शादी के लिए रुपये की आवश्यकता थी. इसके बाद उन्होंने अाराेपित एजेंट से संपर्क किया. उसने उनका अधार कार्ड व पैन कार्ड लेकर कलमबाग चाैक स्थित एक निजी बैंक में खाता खुलवाया. कुछ दिन आराेपित घर पर पहुंच कर उनसे बैंक का पासबुक, एटीएम कार्ड व चेकबुक मांगी.

पूछने पर बताया कि बैंक में इन सभी को जमा करने पर ही लाेन का रुपया मिलेगा. इसके बाद झांसा देकर आराेपित ने चेक पर हस्ताक्षर करवा लिया. आराेपित ने उनसे कहा कि दाे माह में रुपये खाता में पहुंच जायेगा. लेकिन, एक माह बाद घर पर एक बैंक कर्मी आया. उसने बताया कि आप अपनी लोन की किस्त जमा नहीं करा रहे हैं. बैंक में जाकर पूछताछ करने पर मालूम चला कि उनके खाते से एक लाख रुपये किसी रविशंकर के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है. इसमें से कुछ रुपये एटीएम से भी निकाले गये हैं.

आराेपित ने डेढ़ लाख रुपये का एक बैंक का स्लीप दिया. कहा कि उक्त रुपये आ जायेंगे. अभी तक उनके खाते में राशि नहीं आयी है. थानेदार मो. शुजाउद्दीन ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें