सिसई (गुमला) : सिसई प्रखंड मुख्यालय स्थित कुम्हार मोड़ में रहने वाली 10 वर्षीया एक बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर पीड़िता की मां ने सिसई थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में पीड़िता की मां ने कहा है कि वह नौ दिसंबर को अपने घर पर थी.
संध्या लगभग सात बजे वह अपने घर में खाना बना रही थी. वहीं पास उनकी 10 वर्षीया बेटी बैठी हुई थी. इसी दौरान गांव का ही युवक आर्यन उरांव उनके घर आया और उनकी बेटी को चॉकलेट दिलाने की बात कह कर उसे अपने साथ ले गया. पीड़िता की मां ने बताया कि वह युवक प्राय: उसके घर आता-जाता रहता था, इसलिए उन्होंने अपनी बेटी को आर्यन के साथ भेज दिया.
इधर, काफी देर बाद जब लड़की घर नहीं पहुंची, तो मां अपनी बेटी को ढूंढ़ने के लिए युवक के घर पहुंची, जहां युवक नहीं मिला. इसके बाद पीड़िता की मां अपने घर लौट गयी. कुछ देर बाद उनकी बेटी रोती हुई घर लौटी और आर्यन द्वारा दुष्कर्म किये जाने की बात बतायी.