17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

8 जिलों की 17 विधानसभा सीटों के लिए मतदान कल, 7016 मतदान केंद्रों पर 56,18,267 लोग करेंगे वोट

277 पुरुष और 32 महिला समेत 309 प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 8 जिलों की 17 सीटों पर 12 दिसंबर को मतदान होगा. इन सीटों पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी […]

277 पुरुष और 32 महिला समेत 309 प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 8 जिलों की 17 सीटों पर 12 दिसंबर को मतदान होगा. इन सीटों पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बुधवार को कहा कि इन 17 सीटों के लिए कुल 7,016 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जो 4,131 मतदान केंद्र भवनों में स्थित हैं. इन मतदान केंद्रों में कुल 56,18,267 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

इन मतदाताओं में 29,37,976 पुरुष, 26,80,205 महिला, 86 थर्ड जेंडर और 1,44,153 नये मतदाता (18-19 साल के) हैं. इसके अलावा 80 साल से ज्यादा आयु के 53,516 और 63,754 दिव्यांग मतदाता हैं. संवाददाता सम्मेलन में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कृपानंद झा और शैलेश कुमार चौरसिया भी मौजूद थे.

ड्यूटी पर लगाये गये हैं 40 हजार मतदानकर्मी

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए लगभग 40 हजार मतदानकर्मी ड्यूटी पर लगाये गये हैं. ये मतदानकर्मी अपने-अपने कलस्टर सेंटर पर सुरक्षित पहुंच चुके हैं. मतदान शुरू होने के डेढ़ घंटा पूर्व वे मॉक पोल करेंगे.

309 उम्मीदवार हैं चुनाव मैदान में

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण में 309 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें 277 पुरुष और 32 महिला हैं. सबसे ज्यादा 31 प्रत्याशी ईचागढ़ और सबसे कम 12-12 प्रत्याशी रांची और कांके विधानसभा सीट के लिए हैं.

इसके अलावा कोडरमा में 17, बरकट्ठा में 20, बरही में 14 , बड़कागांव में 23, रामगढ़ में 25, मांडू में 22, हजारीबाग में 15, सिमरिया में 18, धनवार में 14, गोमिया में 15, बेरमो मे 20, सिल्ली में 15, खिजरी में 14 और हटिया में 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

वेबकास्टिंग, महिला संचालित और आदर्श मतदान केंद्र

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण के चुनाव को लेकर 2,014 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. वहीं 329 आदर्श मतदान केंद्र और 44 महिला संचालित मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

ईवीएम और वीवीपैट को लेकर पुख्ता इंतजाम

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 17 सीटों पर होनेवाले चुनाव में रिजर्व सहित कुल 13,504 बैलेट यूनिट, 8,772 कंट्रोल यूनिट और 9,123 वीवीपैट का इस्तेमाल इस्तेमाल किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिन विधानसभा सीटों के लिए 16 या उससे ज्यादा उम्मीदवार हैं, वहां दो इवीएम का इस्तेमाल किया जायेगा. इस तरह इस चरण में 9 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए दो-दो इवीएम का इस्तेमाल किया जायेगा.

निर्वाचन व्यय के अनुवीक्षण के पुख्ता इंतजाम

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. तीसरे चरण में 17 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों के अवैध निर्वाचन व्यय पर निगरानी रखने हेतु कुल 32 सहायक व्यय प्रेक्षक, 144 उड़नदस्ता दल और 146 स्टैटिक सर्विलांस टीम का गठन किया गया.

बदले गये 10 मतदान केंद्र

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण में 10 मतदान केंद्र बदले गये हैं. इसके तहत बरही में 2, बड़कागांव में 2, ईचागढ़ में 6 मतदान केंद्र को बदला गया है. इन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को लाने के लिए निःशुल्क वाहन उपलब्ध कराया जायेगा. इसके अलावा 98 मतदान केंद्र को शेड एरिया के रूप में चिह्नित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें