11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से पंचायत भवन में बनेगा गोल्डेन कार्ड

गोपालगंज : आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बुधवार से पंचायत भवन पर बनेगा. इसके लिए कार्यपालक सहायकों को प्रशिक्षण दिया गया है. इस योजना का लाभ 14 प्रखंडों व चार नगर निकायों के 1.50 लाख परिवारों को मिलेगा. गोल्डेन कार्ड वसुधा केंद्र, सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल में बन रहा था, लेकिन अब 11 […]

गोपालगंज : आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बुधवार से पंचायत भवन पर बनेगा. इसके लिए कार्यपालक सहायकों को प्रशिक्षण दिया गया है. इस योजना का लाभ 14 प्रखंडों व चार नगर निकायों के 1.50 लाख परिवारों को मिलेगा. गोल्डेन कार्ड वसुधा केंद्र, सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल में बन रहा था, लेकिन अब 11 दिसंबर से पंचायतों में बनेगा.

लाभार्थियों का चयन वर्ष 2011 में करायी गयी सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना के आधार पर किया गया है. चयनित परिवारों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक का इलाज नि:शुल्क किया जायेगा. इसके लिए लाभुक परिवारों को सरकार की ओर से रूपे कार्ड मुहैया कराया जायेगा.
हेल्पलाइन से मरीज लें सहायता : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत नि:शुल्क इलाज कराये जाने में अगर परेशानी होती है तो लाभुक परिवार के लोग राष्ट्रीय हेल्पलाइन नं- 14555 एवं राज्य हेल्पलाइन नं- 104 पर फोन कर नि:शुल्क जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. लाभुकों को सभी प्रकार की सहायता हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से मिलेगी.
योजना के ये हैं पात्र परिवार
गृहविहीन परिवार, भिखारी, आदीम जनजाति समुदाय, मुक्त बंधुआ मजदूर, कचरा चूनने वाला, घरेलू कामगार, स्ट्रीट वेंडर, मोची, फेरीवाला, गृह निर्माण मजदूर, बढ़ई, पेंटर, वेल्डर, सुरक्षा गार्ड, कुली, सफाईकर्मी, माली, ड्राइवर, कंडक्टर, हेल्फर, रिक्शाचालक, चापरासी, वेटर, बिजली मिस्त्री, मैकेनिक, धोबी और चौकीदार को योजना में शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें