सिमडेगा : झारखंड मुक्ति मोरचा की बैठक मंगलवार को हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष किशोर डांग ने की. बैठक में जिला सचिव शफीक खान द्वारा पार्टी विरोधी कार्य करने पर चर्चा की गयी. कहा गया कि शफीक खान कार्यकर्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते तथा उन्हें पार्टी से निकालने की धमकी भी देते हैं.
बैठक में उन्हें पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित करने का निर्णय लेते हुए इसकी अनुशंसा पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन एवं कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से की गयी. बैठक में मुख्य रूप से बसंत कुमार लोंगा, सेतेंग सामुएल टोपनो, मो शाहिद, मो शाकिर, नारायण मांझी, आलोक बागे, संजीव डांग, विनोद तिर्की, नीरज लोहरा, मो इरशाद, मो मिन्हाजउद्दीन, प्रदीप कुल्लू आदि उपस्थित थे.