Advertisement
सीएम के संभावित दौरे को ले चांदन डैम में युद्धस्तर पर कार्य
बांका/बौंसी : जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर दिसंबर माह में किसी भी दिन मुख्यमंत्री का संभावित दौरा हो सकता है. बताया जा रहा है कि सीएम चांदन डैम का निरीक्षण के साथ-साथ रात्रि प्रवास भी करेंगे. इनके साथ एक भारी भरकम अधिकारियों की टीम भी चांदन डैम पहुंचने की संभावना जतायी जा रही है. […]
बांका/बौंसी : जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर दिसंबर माह में किसी भी दिन मुख्यमंत्री का संभावित दौरा हो सकता है. बताया जा रहा है कि सीएम चांदन डैम का निरीक्षण के साथ-साथ रात्रि प्रवास भी करेंगे. इनके साथ एक भारी भरकम अधिकारियों की टीम भी चांदन डैम पहुंचने की संभावना जतायी जा रही है. उधर सीएम के आगमन को लेकर चांदन डैम पर तैयारी का सिलसिला जारी है. डैम के समीप बने पार्क के दीवारों पर मंजूषा पेंटिंग किया जा रहा है. इसके अलावे वहां मौजूद गेस्ट हाउस को भी सजाया व संवारा जा रहा है.
अत्याधुनिक गेस्ट हाउस की बाहरी दीवारों पर भी मंजूषा पेंटिंग जारी है. जबकि मनरेगा के द्वारा दोनों पार्क में पांच सोख्ता का कार्य भी प्रगति पर है. कार्यक्रम पदाधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि पार्क में सोख्ता निर्माण होने से फूल व अन्य वृक्ष भी सुरक्षित रहेंगे. बताया गया कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग के तहत यहां बने स्पिलवे के समीप गार्ड रूम के नजदीक कई निर्माण कार्य होंगे. चांदन डैम का जीर्णोद्धार होना है. इसके लिए मुख्यमंत्री ने पूर्व में भी दौरा कर इस डैम में मौजूद पड़े गाद की उड़ाही का निर्देश दिया है.
संभवत सीएम इस कार्य का श्रीगणेश भी कर सकते हैं. सीएम के आगमन को लेकर डैम का जीर्णोद्धार, साफ-सफाई, खुदाई और चारों और वृक्षारोपण की योजना है. साथ ही गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र के अलावे सड़कों की मरम्मती का कार्य भी जारी है. सीएम के संभावित कार्यक्रम को लेकर कटोरिया प्रखंड के काली गढ़ी घुटिया में तैयारी समान्य रूप से चल रही है.
वहीं सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन सहित अन्य जगहों में रंग रोगन और सौंदर्यीकरण का कार्य जोरों पर है. जगह-जगह लाइटिंग, वेरी केटिंग करने के अलावे करीब 1000 पौधे लगाने के अलावे चांदन डैम पर सौर ऊर्जा से जलने वाला लाइट भी लगाया जा रहा है. इसके अलावे जिला प्रशासन की ओर से कटोरिया के बसमत्ता, बांका के विंडी गांव आदि में भी तैयारी समान रूप से चल रही है. बताया यह भी जा रहा है कि शिव धाम के समीप अद्वैत मिशन के परिसर में अधिकारियों का दल ठहर सकते हैं. इसके लिए भी तैयारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement