7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माणाधीन सड़कों पर किया जा रहा पानी का छिड़काव, लोगों को धूल से मिली राहत

सहरसा : शहर में निर्माणाधीन अधिकांश सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया सुस्त रहने के कारण बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर सदर एसडीओ शंभूनाथ झा के निर्देश पर निर्माणाधीन सड़कों पर जल छिड़काव का कार्य शुरू होने से लोगों की परेशानी काफी कम होने के आसार है. इस कार्य के लिए जिला प्रशासन का स्थानीय लोग […]

सहरसा : शहर में निर्माणाधीन अधिकांश सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया सुस्त रहने के कारण बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर सदर एसडीओ शंभूनाथ झा के निर्देश पर निर्माणाधीन सड़कों पर जल छिड़काव का कार्य शुरू होने से लोगों की परेशानी काफी कम होने के आसार है. इस कार्य के लिए जिला प्रशासन का स्थानीय लोग सराहना कर रहे हैं.

मालूम हो कि बरियाही से पटुआहा बाइपास तक बनने वाली मुख्य सड़क निर्माण कार्य सुस्त गति से होने एवं सड़क पर निर्माण के लिए बिछाये गये मेटेरियल के कारण उड़ने वाले धूल से सड़क किनारे स्थित घर, दुकान सहित सड़कों पर आवाजाही करने वाले लोगों को खासी परेशानी हो रही थी. जिसकी शिकायत सदर अनुमंडल पदाधिकारी से करने के बाद एसडीओ ने कार्यपालक अभियंता आरसीडी को पत्र लिख निर्माणाधीन सड़क पर प्रत्येक दिन जल छिड़काव की बात कही थी.
महीनों से लोगों को हो रही थी परेशानी
पिछले लगभग चार महीनों से शहर की मुख्य सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. चैनपुर से लेकर डुमरैल बाइपास तक लगभग 11 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाना है. कंसट्रक्शन कंपनी द्वारा इस सडक के निर्माण का काम शुरू किया गया जो काफी धीमी गति से चल रहा है. सड़कों पर बने गड्ढों में मेटेरियल बिछाकर महीनों से यू ही छोड दिया गया है. जिस पर दिन रात हजारों बड़े-छोटे वाहन के गुजरने के कारण धूल उड़ने से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी.
मुख्य सड़क के अधूरे निर्माण के कारण बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा लगातार शिकायत की जा रही थी. मुख्य सड़कों के किनारे रहने वाले लोग, पैदल चलने वाले, साइकिल सवार सहित मोटरसाइकिल चालकों को इन सड़कों पर चलना काफी कठिन हो गया था. जिससे अनेक तरह की बीमारी बढ़ने की संभावना नजर आ रही थी.
एसडीओ के निर्देश से मिली राहत
स्थानीय लोगों के लगातार शिकायत पर सदर एसडीओ ने कार्यपालक पदाधिकारी आरसीडी को पत्र भेज तत्काल निर्माणाधीन सड़क पर कम से कम दो बार जल छिड़काव की बात कही थी. लोगों की समस्याओं को देखते एवं अधिकारियों के निर्देश के बाद टैंकरों से जल छिड़काव का कार्य शुरू किया गया. जिससे लोगों को राहत मिली है. लोग जहां इसके लिए जिला प्रशासन को बधाई दिया है वहीं मुख्य सड़क का निर्माण तेज गति से कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें