पटना : बेऊर जेल में बंद कुख्यात अपराधी विकास सिंह के पुलिस को चकमा देकर दिल्ली के पहाड़गंज इलाके से फरार होने के मामले में एसएसपी गरिमा मलिक ने पटना जिले के लाइन डीएसपी से जांच रिपोर्ट मांगी है.
Advertisement
कुख्यात विकास सिंह के फरारी मामले में एसएसपी ने मांगी रिपोर्ट
पटना : बेऊर जेल में बंद कुख्यात अपराधी विकास सिंह के पुलिस को चकमा देकर दिल्ली के पहाड़गंज इलाके से फरार होने के मामले में एसएसपी गरिमा मलिक ने पटना जिले के लाइन डीएसपी से जांच रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट है कि विकास सिंह की सुरक्षा में तैनात एक पुलिस […]
रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट है कि विकास सिंह की सुरक्षा में तैनात एक पुलिस पदाधिकारी व पांच जवानों को सस्पेंड कर दिया जायेगा. इसके साथ ही उन्हें विभागीय कार्रवाई का भी सामना करना पड़ सकता है.
फिलहाल जांच रिपोर्ट नहीं आयी है. इसके कारण एसएसपी ने फिलहाल इस पर कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि विकास सिंह फरार हो गया है. लेकिन यह किन परिस्थितियों में हुआ है, इसकी जांच रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकती है.
हालांकि एसएसपी ने यह भी कहा कि किसी भी कैदी को कोर्ट में प्रस्तुत करने के लिए ले जाने के क्रम में होटल में नहीं रखा जा सकता है. यह पूरी तरह गलत है. दूसरी ओर दिल्ली से वापस लौटे सुरक्षा में तैनात सब इंस्पेक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह, कॉन्स्टेबल सुशील कुमार सिंह, मो एजाज अहमद, राजेश्वर कुंवर, सौरभ प्रियदर्शी व विनोद कुमार से जांच पदाधिकारी ने बयान लिया जो संतोषजनक नहीं था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement