भागलपुर : सड़क किनारे खुले में कट रहे बकरे, मुर्गे और मछलियों को देख भले ही आपकी आंखें खौफजदा हो सिहर जायें. बच्चे बहते लहू को देख डर जायें और आप यहां से आ रही सड़ांध से बचने को नाक पर हाथ रख तेज कदमों के सहारे या गाड़ी की रफ्तार बढ़ा निकल जायें. लेकिन इनपर निगम के सारे नियम-कायदे और निर्देश बेअसर हैं और हद तो यह कि निगम के जिम्मेदार भी इन्हें देख आंखों पर पर्दा डाले बैठे हैं.
BREAKING NEWS
धड़ल्ले से खुले में हो रही मांस-मछली की बिक्री
भागलपुर : सड़क किनारे खुले में कट रहे बकरे, मुर्गे और मछलियों को देख भले ही आपकी आंखें खौफजदा हो सिहर जायें. बच्चे बहते लहू को देख डर जायें और आप यहां से आ रही सड़ांध से बचने को नाक पर हाथ रख तेज कदमों के सहारे या गाड़ी की रफ्तार बढ़ा निकल जायें. लेकिन […]
पिछले दिनों ही डीएम प्रणव कुमार ने खुले में मांस-मछली की बिक्री पर रोक लगाने और दुकानदारों को पर्दे में इनकी बिक्री काे निर्देशित किया था. निगम ने भी कई बैठकों में खुले में मांस-मछली की बिक्री पर रोक लगाने की रस्म अदायगी पूरी की. लेकिन सख्ती न बरतने से नतीजा जस का तस ही रहा.
शहर के कई ठिकानों से गुजरने में आंख बंद करना पड़ता है : हर के विभिन्न स्थानों खासकर भीखनपुर, लोहिया पुल के नीचे, कटहलबाड़ी समीप तिलकामांझी मुख्य मार्ग आदि स्थानों पर खुले में मीट-मछली बिक रहे हैं. नगर निगम की ओर से चलाये गये अभियान के बावजूद लगाम नहीं लग रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement