Advertisement
पटना : एबीवीपी से जुड़े छात्रों व पुराने नेताओं का मानना था कि संगठन अंदर से टूटा हुआ था, लोग एकजुट नहीं थे
शपथ ग्रहण समारोह को लेकर आज होगी बैठक पटना : पटना विश्वविद्यालय में सोमवार को चुनाव पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी. बैठक के बाद पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में जीते हुए प्रतिनिधियों को शपथ ग्रहण समारोह की तिथि पर चर्चा होगी. इसके साथ जीते सभी प्रतिनिधियों के साथ पटना विश्वविद्यालय प्रशासन बैठक करेगी. छात्र […]
शपथ ग्रहण समारोह को लेकर आज होगी बैठक
पटना : पटना विश्वविद्यालय में सोमवार को चुनाव पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी. बैठक के बाद पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में जीते हुए प्रतिनिधियों को शपथ ग्रहण समारोह की तिथि पर चर्चा होगी. इसके साथ जीते सभी प्रतिनिधियों के साथ पटना विश्वविद्यालय प्रशासन बैठक करेगी. छात्र संघ बेहतर तरीके पर भी काम होगा. डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो एनके झा ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जीते प्रतिनिधियों को भी तिथि तय करने को लेकर कहा जायेगा.
सोशल साइट्स पर निकाल रहे भड़ास
चुनाव परिणाम आने के बाद से लोग सोशल साइट्स पर भी जमकर भड़ास निकाल रहे हैं. फेसबुक पर पीयू के एक स्टूडेंट्स मनीष कुमार ने कहा कि कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज करना कई संगठनों को महंगा पड़ गया. वहीं, पूर्व उपाध्यक्ष अंशुमान ने कहा कि चुनाव ने यह साबित कर दिया कि वोट पैसों से नहीं खरीदा जा सकता. इस बार कई लोगों ने जमकर पैसों के साथ कई महंगे गिफ्ट बांटे, लेकिन इसका फायदा उन्हें नहीं मिल सका. यह चुनाव परिणाम एक संकेत और सीख देता है. वहीं, रविवार सुबह पांच बजे तक जीत के जश्न का दौर चलता रहा.
एक नजर : प्रत्याशियों को मिले वोट पर
अध्यक्ष
नाम व संगठन प्राप्त वोट
मनीष कुमार (जेएसीपी+एआइएसएफ) 2815 (जीत)
आयुष (छात्र राजद) 2375
रोशन कुमार (एबीवीपी) 1576
नीरज कुमार यादव (निर्दलीय) 1348
नीरज कुमार नंदन (छात्र जदयू) 872
मुकुल कुमार (निर्दलीय) 773
वरुणी पूर्वा (दिशा) 627
अंजलि सिन्हा (एनएसयूआइ) 560
प्राची (आइसा) 541
अमित रंजन (निर्दलीय) 214
संतोष कुमार (एआइडीएसओ) 47
सुनील राज (छात्र हम) 15
उपाध्यक्ष
निशांत कुमार (छात्र राजद) 2910 (जीत)
प्रियरंजन कुमार (छात्र लोजपा) 2209
अनुश्री (एआइएसएफ+जेएसीपी) 1675
रोहित राज (एबीवीपी) 1674
सचिन मिश्रा (सीवाइएसएस) 1212
रितेश कुमार (छात्र जदयू) 743
गुलाम रब्बानी (आइसा) 737
विवेक कुमार पटेल (निर्दलीय) 285
सुमित कुमार गुप्ता (निर्दलीय) 133
महासचिव
प्रियंका श्रीवास्तव (एबीवीपी) 3731 (जीत)
उज्ज्वल कुमार (निर्दलीय) 2869
अग्रिमा राज (छात्र जदयू) 1807
अपूर्वा प्रकाश झा (आइसा) 997
बबलू कुमार (एआइएसएफ+जेएसीपी) 944
एमडी सबा करीम (छात्र लोजपा) 871
विकास आनंद (निर्दलीय) 355
संयुक्त सचिव
अमीर राजा (जेएसीपी+एआइएसएफ) 3143 (जीत)
हंसीका दयाल (छात्र जदयू) 2612
अभिनव कुमार (एबीवीपी) 2090
उज्ज्वल कुमार (छात्र राजद) 1570
सन्नी कुमार (छात्र लोजपा) 1182
चंदन कुमार (निर्दलीय) 440
कोषाध्यक्ष
कोमल कुमारी (आइसा) 2238 (जीत)
निशांत कुमार (निर्दलीय) 1812
वाजिद शम्स (छात्र जदयू) 1548
विक्की कुमार (छात्र राजद) 1386
रोशन कुमार राजा (छात्र लोजपा) 1384
अमरेश कुमार (एबीवीपी) 1350
अभिषेक कुमार (निर्दलीय) 638
आकाश श्रीवास्तव (निर्दलीय) 570
राहुल कुमार (एआइएसएफ+जेएसीपी) 534
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement