13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सागर खारा, नदियां गंदी, सूख रहे तालाब

मुजफ्फरपुर : गोला रोड स्थित श्री गांधी पुस्तकालय में रविवार को अयोध्या प्रसाद खत्री साहित्यिक सेवा संस्थान की ओर से काव्य-गोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता रामउचित पासवान ने की. इस मौके पर कवियों ने कविताओं व गीतों से श्रोताओं को मुग्ध कर दिया. आलोक कुमार अभिषेक ने सागर खारा, नदिया गंदी, सूख रहे तालाब […]

मुजफ्फरपुर : गोला रोड स्थित श्री गांधी पुस्तकालय में रविवार को अयोध्या प्रसाद खत्री साहित्यिक सेवा संस्थान की ओर से काव्य-गोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता रामउचित पासवान ने की. इस मौके पर कवियों ने कविताओं व गीतों से श्रोताओं को मुग्ध कर दिया.

आलोक कुमार अभिषेक ने सागर खारा, नदिया गंदी, सूख रहे तालाब सभी, पेयजल की सुलभता के बिखरे रखरखाव सभी सुना कर श्राेताओं की तालियां बटोरी. पं.नागेंद्रनाथ ओझा ने जुडो कराटे सीखो बहनों आतंकी धमकाएगा, मर्म स्थल पर वार करोगी वह अशक्त हो जाएगा भी काफी सराही गई. स मौके पर माधवी लता, डॉ ब्रजनंदन वर्मा, राम उचित पासवान, जगदीश शर्मा, उमेश राज, दीनबंधु आजाद, अंजनी कुमार पाठक, वैद्यनाथ मिश्रा आदि मौजूद थे.
, इं.सत्यनारायण मिश्र, नंद कुमार आदित्य, सत्येंद्र कुमार सत्येन, रामवृक्ष चकपुरी, डॉ सिबगतुल्लाह हमीदी व हरिनारायण गुप्त की रचनाएं भी काफी पसंद की गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें