पटना : छात्र संघ चुनाव में वोटिंग समाप्त होने के कुछ देर बाद कॉलेज काउंसेलर पद के उम्मीदवारों की गिनती शुरू हो गयी. सेंट्रल पद के उम्मीदवारों के बैलेट बॉक्स सील कर सभी कॉलेजों ने मतगणना स्थल कला एवं शिल्प महाविद्यालय भेज दिया. इसके बाद कॉलेज काउंसेलर पद के लिए कॉलेज में ही गिनती शुरू हो गयी. तीन बजे के बाद कही गिनती शुरू हुई, तो कहीं चार-पांच बजे से शुरू हुई.
Advertisement
आर्ट कॉलेज में 50-50 दोनों बनेंगे काउंसेलर
पटना : छात्र संघ चुनाव में वोटिंग समाप्त होने के कुछ देर बाद कॉलेज काउंसेलर पद के उम्मीदवारों की गिनती शुरू हो गयी. सेंट्रल पद के उम्मीदवारों के बैलेट बॉक्स सील कर सभी कॉलेजों ने मतगणना स्थल कला एवं शिल्प महाविद्यालय भेज दिया. इसके बाद कॉलेज काउंसेलर पद के लिए कॉलेज में ही गिनती शुरू […]
कुल 25 काउंसेलर के पद हैं जिसमें पटना वीमेंस कॉलेज, पटना ट्रेनिंग कॉलेज में कुल चार सीटों पर पहले ही निर्विरोध चयन हो चुका है. पटना वीमेंस कॉलेज (पीडब्ल्यूसी) के तीनों प्रत्याशी कोमल कुमारी, सनाया सिंह कौशिक व संध्या निर्विरोध चुनाव जीत गयी हैं. यहां काउंसेलर के लिए पांच सीटें हैं, लेकिन तीन लोगों ने ही पर्चा दाखिल किया था.
इसलिए ये निर्विरोध सदस्य चुनी गयी. इसके अतिरिक्त एक पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में भी प्रीति नंदा निर्विरोध चुनी गयी हैं. यहां भी एक ही सीट है और एक प्रत्याशी ने ही नामांकन दर्ज की थी. इसके बाद कुल 19 बचे हुए सीटों पर शनिवार को वोटिंग हुई.
दो वोट रद्द होने पर हंगामा
कला एवं शिल्प महाविद्यालय के कॉलेज काउंसेलर पर देर रात तक पेंच फंसा हुआ रहा. काउंसेलर पद के उम्मीदवार अश्वनी आनंद को 75 वोट पहले आये थे. वहीं आदित्य कुमार सिंह को 73 वोट प्राप्त हुए, लेकिन अश्वनी का 2 वोट रद्द करने पर हंगामा मच गया.
दो वोट रद्द होने के साथ अश्वनी आनंद और आदित्य के बीच रिजल्ट टाइ हो गया. कॉलेज प्रशासन परेशान रही. निर्वाचन पदाधिकारी डॉ खगेंद्र कुमार ने भी देर शाम तक कोई फैसला नहीं किया है. हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों उम्मीदवार को काउंसेलर के लिए चुन लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement