बेतिया : नौतन प्रखंड के पुरंदरपुर की एक महिला ने गांव के ही अजय यादव (25) पर भद्दे कमेंट करने व राह चलते परेशान करने का आरोप लगाया है. इस बाबत महिला ने थाने में अर्जी भी दी है.
पुलिस को बताया है दस दिनों से लगातार हर वक्त उसे परेशान करता है और तरह-तरह के कमेंट करता है. विधवा महिला ने इसकी शिकायत अपने भसूर से की. परिवार वालों ने जब आरोपित से मामले पर सवाल जवाब किया तो आरोपित ने महिला के दरवाजे पर आकर हल्ला-हंगामा व तोड़फोड़ किया.