सीतामढ़ी : स्थानीय रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी आनंदविहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन से शुक्रवार की देर रात जीआरपी पुलिस ने नशाखुरानी गिरोह के शिकार चार यात्रियों को उतारा. बेहोशी की हालत में चारों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इनकी पहचान मेहसौल ओपी क्षेत्र के राजोपट्टी निवासी मो मुमताज, चोरौत ओपी क्षेत्र के सपहा गांव निवासी विनोद मुखिया व नंदकिशोर मुखिया तथा कन्हौली थाना क्षेत्र के बगहा गांव निवासी राजन कुमार के रूप में की गयी है. चारों के पास से तीन मोबाइल, कपड़ा समेत करीब 20 हजार नगदी लूट लेने की बात कही जा रही है. रेल थानाध्यक्ष राजकुमार राम ने बताया कि चारों का बयान लिया जा रहा है.