मधुबनी : चालू माह का दिन बीत रहा है, ठंड भी बढ़ती जा रही है. लोगों को अब दिन में भी स्वेटर, जैकेट पहनना पड़ रहा है. शनिवार को सूर्य देव का लुका छिपी का खेल भी शुरू हो गया. जिससे ठंड कुछ अधिक ही रहा. तापमान लगातार नीचे जा रहा है. सुबह में कुहासा भी छाने लगा है. मौसम विभाग से मिले जानकारी के अनुसार बीते एक सप्ताह में 16 डिग्री सेल्सियस तक तापमान नीचे आ गया है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 30 नवंबर को अधिक तापमान 28 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 14. 6 डिग्री सेल्सियस था. वहीं एक दिसंबर से चार दिसम्बर तक जहां अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं 5 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस रहा.