11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : देश के टॉप-10 थानों में एक भी बिहार-झारखंड का नहीं

पटना : देश के 10 बेहतर परफॉर्मेंस वाले पुलिस थाने में बिहार और झारखंड का एक भी थाना शामिल नहीं है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को देश के टॉप-10 पुलिस थाने की सूची जारी की है. इनमें बिहार के अलावा पड़ोसी राज्य झारखंड और यूपी का भी कोई थाना अपनी जगह नहीं बना पाया […]

पटना : देश के 10 बेहतर परफॉर्मेंस वाले पुलिस थाने में बिहार और झारखंड का एक भी थाना शामिल नहीं है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को देश के टॉप-10 पुलिस थाने की सूची जारी की है. इनमें बिहार के अलावा पड़ोसी राज्य झारखंड और यूपी का भी कोई थाना अपनी जगह नहीं बना पाया है. नालंदा जिले के राजगीर पुलिस थाने को स्टेट टॉपर का दर्जा मिला है. बावजूद इसके वह देश के टॉप-10 थानों में कहीं स्थान नहीं बना पाया है.
देश के टॉप-10 थानों का चयन करने के लिए केंद्रीय गृह विभाग ने सभी राज्यों से अपने यहां के तीन बेहतरीन पुलिस स्टेशन का नाम भेजने को कहा था. राज्य सरकार ने पटना जिले के मोकामा और धनरूआ तथा नालंदा के राजगीर का नाम केंद्र को भेजा था. गृह मंत्रालय ने दो चरणों में 10 टॉप थाने का चयन किया है. बेहतर काम करने के मामले में देश के 15 हजार 579 थानों में अंडमान और निकोबार का एबरदीन थाना सबसे ऊपर है. उसे पहली रैंकिंग मिली है. इसी प्रकार दूसरे नंबर पर गुजरात के महिसागर जिले के बालासिनोर और तीसरे नंबर पर मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के अजक बुरहसानपुर थाना आया है.
रैंकिंग का यह बना आधार
गृह मंत्रालय ने संपत्ति विवाद, महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध और क्राइम अगेंस्ट वीकर सेक्सन को रैंकिंग का आधार बनाया है. थाने में केस दर्ज होने की संख्या, दर्ज मामलों में आरोप पत्र दायर करने और साठ दिनों से कम समय में आरोप पत्र दायर करने के मामले में देशभर के थाने का सर्वे किया गया. सर्वे रिपोर्ट के आधार पर टॉप 10 थाने की रैंकिंग जारी की गयी है.
चयन में रखा इन बातों का ध्यान
– एससी-एसटी अपराध के निपटारे की दर
– महिला अपराध के निपटारे की दर
– किसी बड़े मामले के निष्पादन में लगने वाला समय
– ज्यादा लंबे समय से लंबित कांडों की संख्या
– अपराध खासकर बड़े या संगीन अपराध की दर
– पुलिस कर्मियों का लोगों के प्रति व्यवहार या ओवर ऑल प्रदर्शन
.
ये हैं टाॅप 10 पुलिस स्टेशन
रैंक राज्य जिला थाना
1 अंडमान अंडमान अबरदीन
2 गुजरात महिसागर बालासिनोर
3 मध्यप्रदेश बुरहानपुर अजक बुरहानपुर
4 तमिलनाडू थेनी थेनी
5 अरुणाचल दिवांग घाटी वेनी
6 दिल्ली साउथ वेस्ट बाबा हरदासनगर
7 राजस्थान झालावर बकनी
8 तेलंगाना करीमनगर चोपादंडी
9 गोवा नार्थ गोवा बिछोलिम
10 मध्यप्रदेश शिवपुर इरगावा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें