गोविंदपुर गोड़तोपा मोड़ के पास पुलिस ने पकड़ा
Advertisement
दो साइबर अपराधी पकड़ाये कार और सात मोबाइल जब्त
गोविंदपुर गोड़तोपा मोड़ के पास पुलिस ने पकड़ा गोविंदपुर : साइबर थाना पुलिस इंस्पेक्टर संजीव कांत मिश्र एवं गोविंदपुर पुलिस इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने दो साइबर अपराधियों को गोविंदपुर-बलियापुर रोड के गोड़तोपा मोड़ से पकड़ लिया. उसके पास से एक हुंडई कार समेत सात मोबाइल जब्त किया गया है. साइबर अपराधियों ने करीब 30 लाख […]
गोविंदपुर : साइबर थाना पुलिस इंस्पेक्टर संजीव कांत मिश्र एवं गोविंदपुर पुलिस इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने दो साइबर अपराधियों को गोविंदपुर-बलियापुर रोड के गोड़तोपा मोड़ से पकड़ लिया. उसके पास से एक हुंडई कार समेत सात मोबाइल जब्त किया गया है. साइबर अपराधियों ने करीब 30 लाख रुपये की बैंक फ्रॉड की संलिप्तता स्वीकारी है.
साइबर क्राइम के पुलिस उपाधीक्षक सुमित सौरभ लकड़ा, साइबर थाना प्रभारी संजीव कांत मिश्रा एवं गोविंदपुर थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि दोनों साइबर अपराधी बलियापुर रोड गोड़तोपा मोड़ के पास हुंडई कार (जेएच 10 बीजे 6402) पर संदिग्ध स्थिति में बैठे हुए थे.
इसकी भनक पुलिस को लगी थी. पुलिस ने टीम गठित कर दोनों को पकड़ लिया. उनके पास से ओप्पो, वीवो, सैमसंग एवं रेडमी कंपनी के सात मोबाइल बरामद किये गये. दोनों अभियुक्तों के पास से बरामद मोबाइलों को खंगालने पर पाया गया कि दोनों साइबर क्राइम में संलिप्त हैं. इनके द्वारा ही कई व्यक्तियों के खाते से साइबर क्राइम के तहत बड़े पैमाने पर रुपये की अवैध रूप से निकासी एवं लेनदेन किया गया है.
महाराष्ट्र के साइबर क्रिमिनल से है संबंध : डीएसपी ने बताया कि समीर खान उर्फ अफसर अली साइबर क्राइम से संबंधित बैंक मोड़ थाना कांड संख्या 135/19 में संलिप्त रहा है. इन दोनों का महाराष्ट्र निवासी राम बबन शिंदे, प्रदीप ओम प्रकाश पटेल तथा विकास नामक साइबर अपराधी से जुड़ाव रहा है. विकास कहां रहता है इसका पता नहीं चल पाया है.
पुलिस के अनुसार साइबर क्राइम का मास्टरमाइंड एवं गैंग लीडर विकास है. पुलिस ने इस संबंध में उक्त सभी अपराधियों के खिलाफ साइबर थाना धनबाद में भादवि की धारा 467, 468 ,419 ,420 ,120 बी तथा आइटी एक्ट की धारा 66 डी एवं 84 बी के तहत प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. डीएसपी श्री लकड़ा ने कहा कि साइबर क्राइम में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement