सीतामढ़ी : पड़ोसी देश नेपाल के सर्लाही जिले के गड़रहिया डुमरिया के पास गुरुवार की रात कार दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं एक अन्य व्यक्ति जख्मी हो गया.
Advertisement
नेपाल गये युवक की कार दुर्घटना में मौत
सीतामढ़ी : पड़ोसी देश नेपाल के सर्लाही जिले के गड़रहिया डुमरिया के पास गुरुवार की रात कार दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं एक अन्य व्यक्ति जख्मी हो गया. मृतक की पहचान जिले के सहियारा थाना क्षेत्र के महादेव गांव निवासी अमरेंद्र सिंह के पुत्र नीतेश कुमार के रूप में की गयी […]
मृतक की पहचान जिले के सहियारा थाना क्षेत्र के महादेव गांव निवासी अमरेंद्र सिंह के पुत्र नीतेश कुमार के रूप में की गयी है. वहीं जख्मी मेजरगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी अजीत कुमार के रूप में की गयी. सहियारा थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. कहा कि मृतक के परिजन के द्बारा आवेदन नहीं दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, अजीत कुमार अपने कार से नीतेश कुमार के साथ नेपाल गया था, जहां गुरुवार की रात्रि करीब नौ बजे कार गड़हिया डुमरिया के पास सड़क के नीचे 15 फीट गड्डे में पलट गयी. जिसमें नीतेश जख्मी हो गया, इलाज के लिए उसे शहर स्थित नंदीपत मेमोरियल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
वहीं अजीत कुमार को नेपाल पुलिस के कस्टडी में इलाज चल रहा है. थानाध्यक्ष ने कहा कि मृतक के परिजन के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement