बलुआ बाजार : वार्ड नंबर 07 में गुरुवार की सुबह केला बगान में पानी पटाने के दौरान बिजली की करंट लगने से 28 वर्षीय युवक जितेंद्र कुमार साह की मौत हो गयी. बताया जाता है कि मृतक जितेंद्र भाड़े पर मोटर लेकर घर से पूरब बिशनपुर घनश्याम स्थित रंजीत मंडल के केला बगान में गया हुआ था. मोटर लगाने के क्रम में उसे करंट लग गया.
Advertisement
केला बगान में पानी पटाने के दौरान करंट से 28 वर्षीय युवक की मौत, मचा कोहराम
बलुआ बाजार : वार्ड नंबर 07 में गुरुवार की सुबह केला बगान में पानी पटाने के दौरान बिजली की करंट लगने से 28 वर्षीय युवक जितेंद्र कुमार साह की मौत हो गयी. बताया जाता है कि मृतक जितेंद्र भाड़े पर मोटर लेकर घर से पूरब बिशनपुर घनश्याम स्थित रंजीत मंडल के केला बगान में गया […]
इसी बीच खेत मैं मौजूद रंजीत मंडल की नजर जब जितेंद्र पर पड़ी तो वे दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंचे तथा सूखे बांस से तार पर प्रहार किया. इसके बाद जितेंद्र लटके तार से जमीन पर गिरा. घटना की सूचना जितेंद्र के परिजनों को दी गयी. मौके पर पहुंचे परिजन एंबुलेंस से इलाज के लिए उसे गोल्डेन अस्पताल ले जा रहे थे. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृतक का शव घर पहुंचते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
मृतक श्री साह अपने दो भाइयों में छोटा था. मृतक के तीन संतान हैं. पत्नी रूपम देवी, माँ दुर्मिला देवी, पिता उपेन्द्र साह का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक के चचेरे भाई ने थाने में लिखित आवेदन देकर उचित मुआवजे की मांग की है. थानाध्यक्ष बैजू कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.
संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस
सुपौल . सदर थाना क्षेत्र के बगही गांव में एक 32 वर्षीया विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल लाया है. बताया जा रहा है कि उक्त गांव निवासी अरूण ठाकुर की पत्नी रेखा देवी बीमार चल रही थी.
जिसका ईलाज निजी अस्पताल में चल रहा था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं महिला की मौत के बाद उसके मायके वालों ने पति पर महिला के साथ मारपीट किये के जाने के मौत होने का आरोप लगाया है. इस बाबत सदर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक रामाशंकर कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत प्रतीत हो रहा है. पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement