14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5217 लोगों का हुआ नि:शुल्क इलाज 410 मामलों का किया गया निबटारा

संवाददाता4 शेखोपुरसराय (शेखपुरा) : प्रखंड के अंतर्गत नीमी हाइस्कूल में निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य-सह-ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन डीडीसी सत्येंद्र कुमार सिंह, एडीएम सत्य प्रकाश शर्मा एवं सिविल सर्जन कुंवर सिंह ने संयुक्त रूप से किया. डीडीसी ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना है, जो सबके जीवन से जुड़ा […]

संवाददाता4 शेखोपुरसराय (शेखपुरा) : प्रखंड के अंतर्गत नीमी हाइस्कूल में निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य-सह-ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन डीडीसी सत्येंद्र कुमार सिंह, एडीएम सत्य प्रकाश शर्मा एवं सिविल सर्जन कुंवर सिंह ने संयुक्त रूप से किया.

डीडीसी ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना है, जो सबके जीवन से जुड़ा है. सत्य प्रकाश शर्मा अपर समाहर्ता ने विभिन्न योजनाओं के बारे में कहा कि भूमि विवाद आज बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है.
इसलिए डीएम के आदेश पर प्रत्येक शनिवार को सीओ एवं संबंधित थानाध्यक्ष के द्वारा भूमि विवाद निवारण के लिए सभी थानों में शिविर लगाये जा रहे हैं. कुंवर सिंह सिविल सर्जन एवं एमपी सिंह पूर्व सिविल सर्जन ने भी विभिन्न रोगों और इलाज के बारे में विस्तार से बताया. सफल कार्यक्रम के आयोजन में सत्येंद्र प्रसाद वरीय प्रभारी शेखोपुरसराय, अमरेंद्र कुमार बीडीओ, डॉ श्रवण कुमार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि यह जिले का नौवां स्वास्थ्य ग्राम विकास शिविर है. 10वें स्वास्थ्य शिविर अरियरी प्रखंड में लगाये जायेंगे. निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य-सह-ग्राम विकास शिविर में इलाज और समस्याओं का समाधान के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
15 काउंटरों पर विशेषज्ञ डॉक्टरों ने किया इलाज
स्वास्थ्य विभाग के 15 काउंटरों पर विशेषज्ञ डॉक्टरों ने करीब 5217 रोगियों का मुफ्त इलाज के साथ निःशुल्क दवा व परामर्श दिया. विभिन्न विभागों से 410 लोगों की समस्याओं का ऑन स्पॉट निवारण किया गया. आज विभिन्न काउंटरों पर 2000 से अधिक लोगों के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी एवं फोल्डर, हैंडविल सुलभ कराये गये. शिविर में वृद्धजनों को सभी काउंटरों पर सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही थी.
वृद्धावस्था पेंशन के 30, आधार कार्ड के 25, जाति-आवासीय आदि के 45, राशन कार्ड के 25, जमाबंदी अद्यतन के 20, आनलाइन दाखिल खारिज के 10, जीविका योजना के 15, स्वच्छ भारत मिशन के 50, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के 40, कन्या उत्थान के 23, पोषण के आठ, बैंक खाते के 25, डाकघर खाते के 30, परवरिश योजना के 46, कुल 410 आवेदन स्वीकार किये गये.
इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आंख-कान आदि के 248, स्त्री एवं प्रसूति रोग के 830, हड्डी रोग के 258, दंत रोग के 276, फिजियोथरेपी के 222, जेनरल फिजिशियन के 822, नेत्र रोग के 832, मधुमेह रोग के 306, नशामुक्ति के 124, शिशु रोग के 397, चर्म रोग के 75, जननी बाल सुरक्षा योजना के 448, परिवार कल्याण परामर्श के 201, पैथोलॉजी जांच के 178 कुल 5217 रोगियों का इलाज एवं निःशुल्क दवा वितरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें