पंचदेवरी :आगामी 19 जनवरी को जल-जीवन- हरियाली के लिए बनायी जानेवाली मानव शृंखला में कक्षा एक से पांच तक के बच्चे शामिल नहीं होंगे. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने पत्र जारी किया है. जिला पदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को भेजे गये पत्र में यह कहा गया है कि 19 जनवरी को पूरे राज्य में जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति व दहेज उन्मूलन को लेकर मानव शृंखला बनायी जायेगी.
मानव शृंखला में कक्षा एक से पांच तक के बच्चे नहीं होंगे शामिल
पंचदेवरी :आगामी 19 जनवरी को जल-जीवन- हरियाली के लिए बनायी जानेवाली मानव शृंखला में कक्षा एक से पांच तक के बच्चे शामिल नहीं होंगे. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने पत्र जारी किया है. जिला पदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को भेजे गये पत्र में यह कहा गया है कि 19 जनवरी को […]
इस राज्यव्यापी मानव शृंखला में कक्षा एक से पांच तक के छात्र-छात्राओं को शामिल नहीं किया जायेगा, जबकि कक्षा पांच से ऊपर के छात्र-छात्राएं मानव शृंखला में शामिल होंगे. सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के शिक्षक मानव शृंखला के प्रचार-प्रसार में लगेंगे तथा अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे.
विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर इसका प्रचार-प्रसार किया जायेगा तथा लोगों को इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया जायेगा. कला जत्था, नारा लेखन के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों द्वारा लोगों को जागरूक किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement