10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस चुनाव में नीतीश कुमार का सुपड़ा होगा साफ: सुरेंद्र

अरवल : पूर्व मंत्री सुरेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री पर जम कर हमला बोला है. पार्टी कार्यालय में गुरुवार को संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार का सुपड़ा साफ होगा. झारखंड विधानसभा चुनाव में अपनी हार को देख जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव प्रचार में जाना […]

अरवल : पूर्व मंत्री सुरेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री पर जम कर हमला बोला है. पार्टी कार्यालय में गुरुवार को संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार का सुपड़ा साफ होगा.

झारखंड विधानसभा चुनाव में अपनी हार को देख जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव प्रचार में जाना भी मुनासिब नहीं समझा. उन्होंने कहा कि वर्तमान माहौल में बेरोजगारी और अपराघ चरम पर है. प्रशासन बेलगाम हो गया है. भ्रष्टाचार की गंगोत्री में सारे पदाधिकारी डुबकी लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार आम लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दी है. कोई देखने वाला नहीं है.
कांग्रेस के राज में 12 प्रतिशत बेरोजगारी थी, जो आज 62 प्रतिशत हो गयी . पटना गया रोड की हालत पर उच्च न्यायालय की टिप्पणी बहुत ही शर्मनाक बात है.उन्होंने कहा कि हरियाली योजना के नाम पर यात्रा जनता की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग है. महिलाओं पर अत्याचार बलात्कार और उसके बाद जिंदा जलाने की घटना सूबे को झकझोर कर रख दिया है.
जरा सा भी मुख्यमंत्री में नैतिकता है तो उनको त्यागपत्र दे देना चाहिए. महाभारत के कालखंड में चीरहरण प्रकरण पढ़ने और सुनने को मिला था, लेकिन बिहार में चीरहरण आये दिन की बात हो गई है. मुख्यमंत्री की हर सभा में हुड़दंग और विरोध हो रहा है. इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष रामाशीष रंजन, अलख पासवान, जयप्रकाश कुमार, उमेश पासवान सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें