13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेजों में प्रचार थमा, कल होगा चुनाव

पटना : पटना विश्वविद्यालय में गुरुवार को प्रेसिडेंसियल डिबेट के साथ ही पीयू छात्र संघ चुनाव के लिए चल रहा प्रचार प्रसार थम गया. अब शनिवार को वोटिंग होगी. मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होगा और दो बजे तक चलेगा. शाम को चार बजे से काउंटिंग शुरू होगी. काउंसेलरों की काउंटिंग पहले होगी. इसके […]

पटना : पटना विश्वविद्यालय में गुरुवार को प्रेसिडेंसियल डिबेट के साथ ही पीयू छात्र संघ चुनाव के लिए चल रहा प्रचार प्रसार थम गया. अब शनिवार को वोटिंग होगी. मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होगा और दो बजे तक चलेगा.

शाम को चार बजे से काउंटिंग शुरू होगी. काउंसेलरों की काउंटिंग पहले होगी. इसके बाद सेंट्रल पैनल के प्रत्याशियों के वोटों की काउंटिंग होगी. चुनाव की काउंटिंग सुरक्षा कारणों से अब सायंस कॉलेज की जगह कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट में होगी.
सुरक्षा को लेकर किये गये हैं व्यापक प्रबंध : काउंटिंग को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किये गये हैं. विवि द्वारा जिला प्रशासन को पत्र लिखकर सूचना दे दी गयी है. बिना आइकार्ड के किसी भी व्यक्ति का काउंटिंग स्थल में प्रवेश नहीं होगा. अब अनऑफिसियली सोशल साइट्स व फोन या अन्य माध्यमों से संपर्क हो सकेगा, लेकिन कैंपस में चुनाव प्रचार नहीं होगा.
बैलेट बॉक्स पटना विश्वविद्यालय पहुंचे : चुनाव के लिए बैलेट बाॅक्स राज्य चुनाव आयोग की ओर से जिला प्रशासन के माध्यम से विवि कैंपस में भेजे जा चुके हैं. एक-एक कर उन्हें कॉलेजों में भेजा जायेगा. कुल 50 बूथ बनाये गये हैं.
उनके चुनाव अधिकारी के पास बक्से भेजे जा रहे हैं. कॉलेज के प्राचार्य या संबंधित विभाग के अध्यक्ष उक्त कॉलेज या पीजी विभाग के ऑफिसियली चुनाव अधिकारी हैं. इस संबंध में किसी भी तरह की शिकायत होने पर छात्र संघ चुनाव के इलेक्शन ऑफिसर प्रो खगेंद्र कुमार या ग्रिवांस सेल के अधिकारी डीएसडल्बयू प्रो एनके झा के समक्ष रखा जा सकता है.
चुनाव के लिए प्रशिक्षण आज : पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में लगे कर्मियों व शिक्षकों का चुनाव को लेकर प्रशिक्षण शुक्रवार को सुबह ग्यारह बजे रखी गयी है. इस दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा चुनाव किस प्रकार कराना है और काउंटिंग किसी प्रकार से होगी, उसको लेकर ट्रेनिंग दी जायेगी. पीयू के प्रॉक्टर प्रो रजनीश कुमार ने बताया कि काउंटिंग पांच राउंड में होंगे और इस दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये जायेंगे. बिना आइ-कार्ड किसी का भी प्रवेश नहीं होगा.
कहां कितने मतदाता
कॉलेज बूथ मतदाता
पटना वीमेंस कॉलेज 7 4712
आर्ट कॉलेज 1 211
मगध महिला कॉलेज 8 393
वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज 1 197
पटना कॉलेज 5 2187
पटना ट्रेनिंग कॉलेज 1 188
पटना लॉ कॉलेज 2 819
साइंस कॉलेज 4 1755
वाणिज्य कॉलेज 4 1514
बीएन कॉलेज 6 2442
पीजी साइंस 3 846
पीजी कॉमर्स, एजुकेशन
एंड ला 2 510
पीजी सोशल साइंस 4 1842
पीजी मानविकी 2 578
बूथ के पास फोर व्हीलर से गये, तो वाहन होगा जब्त
पटना : जिला पदाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में पटना विश्वविद्यालय स्टूडेंट यूनियन के मतदान एवं मतगणना, विधि-व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में जिला प्रशासन ने निर्देश दिया कि चुनाव के दौरान धारा 144 लगी रहेगी.
इस दौरान वोटरों के अलावा कोई भी प्रत्याशी या छात्र चारपहिया वाहन लेकर बूथ के आस-पास दो सौ मीटर के दायरे में पकड़ा जाता है तो उसे जब्त कर लिया जायेगा. चुनाव के दौरान सुरक्षा के लिए पर्याप्त फोर्स होगी. काउंटिंग के लिए आर्ट कॉलेज में भी पर्याप्त फोर्स उपलब्ध होगा. कोई भी व्यक्ति आचार-संहिता का उल्लंघन करता है, तो उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर सशस्र बल रहेगा. उम्मीदवार के विजयी घोषित होने पर विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. मतदान एवं मतगणना केन्द्र के बाहर चाय-नास्ता एवं भोजन का काउंटर नहीं लगेगा.
जिलाधिकारी ने मुख्य चुनाव पदाधिकारी खगेन्द्र कुमार को निर्देश दिया कि सभी बूथों पर विडियोग्राफी कराएं तथा मतदान केन्द्रों पर विडियोग्राफी एवं माइक की व्यवस्था करें. मतदान कर्मियों के लिए मुख्य चुनाव पदाधिकारी पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ पास की व्यवस्था करेंगें. सभी मतदान केन्द्रों एवं मतगणना केन्द्रों पर सीसीटीवी के साथ बैरिकेडिंग करायेंगें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें