ओवैसी की पार्टी के नेता को फेसबुक पोस्ट के बाद चांचल के खानपुर से किया गया गिरफ्तार
Advertisement
सीएम पर फेसबुक पोस्ट के बाद शिक्षक गिरफ्तार
ओवैसी की पार्टी के नेता को फेसबुक पोस्ट के बाद चांचल के खानपुर से किया गया गिरफ्तार मुख्यमंत्री पर की थी अशोभनीय टिप्पणी मालदा : फेसबुक पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद उल मुसलमीन (मिम) के नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बुधवार की रात को मिम नेता […]
मुख्यमंत्री पर की थी अशोभनीय टिप्पणी
मालदा : फेसबुक पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद उल मुसलमीन (मिम) के नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बुधवार की रात को मिम नेता मतिउर रहमान को उनके गांव खानपुर से गिरफ्तार किया गया. आरोपी चांचल के एक मदरसा में शिक्षक हैं. पुलिस सूत्र के अनुसार फेसबुक पोस्ट के बाद चांचल एक नंबर ब्लॉक इकाई के उपाध्यक्ष एमदादुल हक ने चांचल थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी जिसके बाद आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया.
एसपी आलोक राजोरिया ने बताया कि आरोपी शिक्षक को आइपीसी की आइटी धारा 67 और 505 एवं 509 के तहत मामले दर्ज किये गये हैं. पुलिस सूत्र के अनुसार दो साल पहले मतिउर रहमान असदुद्दीन ओवैसी के दल में शामिल हुए थे. चांचल के तृणमूल नेता एमदादुल हक का आरोप है कि आरोपी ने फेसबुक पर सीएम के बारे में अश्लील और कटाक्ष वाले मंतव्य पोस्ट किया था. वहीं, मिम दल के जिला स्तरीय नेता आमिर होसेन ने बताया कि पुलिस ने आनन-फानन इस नेता को क्यों गिरफ्तार किया है यह समझ से बाहर है. दल कानूनी उपाय अख्तियार करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement