नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी में रजिस्ट्रेशन की तिथि 31 दिसंबर तक
रांची : विद्यार्थियों को अब अपने सर्टिफिकेट को फाइल में साथ लेकर घूमने की जरूरत नहीं होगी. विद्यार्थी अब एक क्लिक पर अपने सभी एकेडमिक सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकेंगे. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विवि के कुलपति को पत्र भेज कर नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी (नैड) से जुड़ने के लिए कहा है. इसी आधार पर एआइसीटीइ ने भी अपने सभी तकनीकी संस्थानों को नैड सिस्टम से जुड़ने का निर्देश दिया है. यूजीसी के सचिव प्रो रजनीश जैन के मुताबिक सभी संस्थानों को अब नैड से जुड़ना आवश्यक होगा. इसमें विद्यार्थियों के सभी एकेडमिक दस्तावेज सुरिक्षत रह सकेंगे. इसमें रजिस्ट्रेशन कराने व सर्टिफिकेट अपलोड करने के लिए यूजीसी ने 31 दिसंबर 2019 तक का समय दिया है.
ऐसे मिलेगी नैड की सुविधा
केंद्र के डिजिटल इंडिया प्लान के तहत विद्यार्थियों और उच्च शिक्षण संस्थानों को नि:शुल्क सुविधा दी जा रही है़ इसके माध्यम से विद्यार्थी कहीं भी और कभी भी अपने एकेडमिक सर्टिफिकेट मसलन डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, मार्क्स शीट आदि प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें मूल सर्टिफिकेट अपने पास रखने की जरूरत नहीं होगी. नैड एक डिजटल लॉकर है, इसका लिंक विद्यार्थियों को अपने पास रखना होगा. संबंधित विद्यार्थी के अलावा कोई दूसरा नहीं खोल सकेगा. इसलिए विद्यार्थियों को इसे ध्यान से रखना होगा. इस लिंक पर ही विद्यार्थी अपने सर्टिफिकेट अपलोड कर सकेंगे.
हर साल करोड़ों दस्तावेज जारी
सचिव के अनुसार देश के करीब 1100 शिक्षण संस्थान हर साल लगभग पांच करोड़ से अधिक दस्तावेज जारी करते हैं. नैड अब इन सभी को डिजिटलाइज्ड सुरिक्षत रखेगा. नैड का सबसे अधिक फायदा विद्यार्थियों को मिलेगा. अब उनके दस्तावेज खोने या खराब होने की समस्या से भी निजात मिल सकेगी.
ऑनलाइन स्टोर हाउस
यूजीसी के सचिव के मुताबिक नेशनल एकेजमिक डिपॉजिटरी (नैड) एक ऑनलाइन स्टोर हाउस है. यह सुविधा उन्हें सातों दिन 24 घंटे उपलब्ध रहेगी. शिक्षण संस्थान अपने स्तर पर विद्यार्थियों के सभी दस्तावेज को सुरिक्षत रख सकेंगे. विद्यार्थी कभी भी कहीं भी जरूरत होने पर दस्तावेज निकाल सकेंगे. पूरी तरह से सुरक्षित इस स्टोर में विद्यार्थियों को अपने दस्तावेज को देखने और प्राप्त करने के लिए एक खास यूजर आइडी मिलेगी, जिसका वे स्वयं ही इस्तेमाल कर सकेंगे.