सहरसा : असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों के लिए प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना को लेकर श्रम संसाधन विभाग द्वारा बुधवार को कला भवन में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ शैलजा शर्मा, सदर एसडीओ शंभूनाथ झा, एएलसी आदित्य राज, श्रम अधीक्षक मो अनीशुल हक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते एएलसी श्री राज ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का विस्तार से जानकारी दिया.
Advertisement
असंगठित क्षेत्र के श्रमिक प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का उठाएं लाभ : जिलाधिकारी
सहरसा : असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों के लिए प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना को लेकर श्रम संसाधन विभाग द्वारा बुधवार को कला भवन में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ शैलजा शर्मा, सदर एसडीओ शंभूनाथ झा, एएलसी आदित्य राज, श्रम अधीक्षक मो अनीशुल हक ने संयुक्त रूप […]
इस मौके पर जिलाधिकारी ने मौजूद जिले के श्रमिकों को संबोधित करते कहा कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों के लिए काफी लाभदायक है. इस योजना से जुड़ने के बाद 60 वर्ष की आयु होने पर तीन हजार रुपया प्रतिमाह पेंशन श्रमिकों को दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से लेकर 40 आयु वर्ग के श्रमिक इस योजना में शामिल होकर लाभ ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस राशि के लिए प्रत्येक आयु वर्ग के श्रमिकों को एक निर्धारित राशि प्रतिमाह 60 वर्ष पूरे होने तक देना होगा. जिसके बाद उन्हें तीन हजार की राशि पेंशन के रूप में सरकार देगी.
60 की उम्र के बाद मददगार होगी राशि
उन्होंने बताया कि जितनी राशि वे प्रतिमाह जमा करेंगे उतनी ही राशि प्रतिमाह केंद्र सरकार द्वारा अंशदान उनके खाते में दिया जायेगा. सदर एसडीओ शंभूनाथ झा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए काफी लाभदायक है.
खेतिहर मजदूर, फेरीवाले, रिक्शा एवं ठेला चालक, भूमिहीन मजदूर, कचरा चुनने वाले, बोझा ढोने वाले, निर्माण मजदूर एवं घरेलू कामगार इस योजना से काफी लाभान्वित हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि 18 से 40 वर्ष के असंगठित क्षेत्र के श्रमिक योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं. जिससे आने वाले समय में उन्हें परेशानी का सामना ना करना पड़े. उन्होंने बताया कि प्रत्येक उम्र के लिए एक निश्चित राशि तय की गई है.
जिसे वे प्रतिमाह जमा कर इसका लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह अल्प राशि 60 वर्ष के बाद काफी मददगार साबित होगा. मौके पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रफुल्ल कुमार दास, रितेश कुमार, मदन कुमार,.पूनम लता सिन्हा, मुखिया संघ अध्यक्ष रणधीर कुमार, बैजू चौधरी, धनंजय कुमार, निशांत प्रेम, राजीव रंजन, सोनू कुमार, सत्यनारायण चौधरी, प्रभु लाल दास, मो नसीम उद्दीन, मो नसीर, दिनेश चंद्र यादव सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement