नयी दिल्ली : वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को बुधवार को 106 दिनों बाद तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया. जेल से बाहर आने पर कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. उससे पहले दिन में चिदंबरम को उच्चतम न्यायालय ने आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में जमानत दी थी.
जेल से रिहा होने के बाद चिदंबरम ने कहा 106 दिनों तक कैद में रखने के बावजूद मेरे खिलाफ एक भी आरोप तय नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि मैं इन सभी का जवाब कल दूंगा. गौरतलबहै कि सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ चिदंबरम जमानत दी है जिसमें कहा गया है कि जेल से बाहर आने पर मीडिया सेबात नहीं करेंगे, बावजूद इसके उन्होंने जेल से निकलते ही यह बयान दिया है. कोर्ट ने चिदंबरम कोदो लाख रुपये के निजी मुचलके और बिना अनुमति देश नहीं छोड़ने की शर्त पर जमानत दी है.
चिदंबरम की जेल से रिहाई पर उनका स्वागत करने के लिए कांग्रेस समर्थक तिहाड़ जेल के बाहर इकट्ठा हो गये जिससे उस क्षेत्र में यातायात बाधित हो गया. चिदंबरम के बेटे कार्ति जेल के बाहर उनका इंतजार कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वह खुश हैं क्योंकि उनके पिता 106 दिनों के बाद घर लौट रहे हैं. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, लंबा इंतजार रहा. मैं उच्चतम न्यायालय का शुक्रगुजार हूं कि उसने उन्हें जमानत दी. मैं सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत पूरे कांग्रेस नेतृत्व का आभारी हूं जिन्होंने हमारा सहयोग किया. वह 21 अगस्त से जेल में थे जब सीबीआई ने उन्हें आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया था. प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन के मामले में उन्हें 16 अक्तूबर को गिरफ्तार किया था.