दरौंदा : प्रखंड के बालबंगरा पंचायत में सोमवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया. किसान चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि समन्वयक ने की. चौपाल में रामचन्द्रापुर गांव से आये कई किसानों ने भाग लिया. किसानों को जानकारी देते हुए कृषि समन्वयक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि रबी सीजन के लिए सभी तरह के बीज प्रखण्ड कृषि विभाग द्वारा शत प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करा दिए गए है.
Advertisement
किसानों को दी गयी आधुनिक खेती की जानकारी
दरौंदा : प्रखंड के बालबंगरा पंचायत में सोमवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया. किसान चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि समन्वयक ने की. चौपाल में रामचन्द्रापुर गांव से आये कई किसानों ने भाग लिया. किसानों को जानकारी देते हुए कृषि समन्वयक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि रबी सीजन के लिए सभी तरह के […]
किसानों के खाते में अनुदान की राशि सीधे भेजी जायेगी. हम सभी को जैविक खेती की ओर भी कदम बढ़ाना है. पर्यावरण के प्रदूषण में रासायनिक खेती का बहुत बड़ा हाथ है. सरकार के द्वारा चलायी जा रही कई योजनाएं जैसे तनावरोधी बिजग्राम, अनुदानित दर पर बीज की उपलब्धता, मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना, मछली पालन, डेयरी, बागवानी आदि का लाभ किसान लेकर अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकते हैं.
एसएमएस सुनील तिवारी ने सरकार के द्वारा इच्छुक किसानों के लिए भ्रमण व प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में भी विस्तार से बताया व किसानों को विभाग के साथ सहभागी बन कर नयी कृषि योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया. मौके पर कृषी पदाधिकारी अजित कुमार, राजेश ठाकुर व दर्जनों किसान सहित कई अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement