13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुजूर! मेरे पति खजूरबानी से शराब पीकर आये थे, इलाज के दौरान हुई थी मौत

गोपालगंज : चर्चित खजूरबानी शराब कांड में स्पेशल उत्पाद एडीजे दो देवराज त्रिपाठी की कोर्ट में मृतक शशिकांत चौहान की पत्नी कंचन देवी ने अपना बयान दर्ज कराते हुए कहा कि 16 अगस्त को पति शशिकांत खजूरबानी से जहरीली शराब पीकर घर आये थे. घर आने के बाद उल्टी करने लगे. शहर के नोनिया टोली […]

गोपालगंज : चर्चित खजूरबानी शराब कांड में स्पेशल उत्पाद एडीजे दो देवराज त्रिपाठी की कोर्ट में मृतक शशिकांत चौहान की पत्नी कंचन देवी ने अपना बयान दर्ज कराते हुए कहा कि 16 अगस्त को पति शशिकांत खजूरबानी से जहरीली शराब पीकर घर आये थे. घर आने के बाद उल्टी करने लगे. शहर के नोनिया टोली से उनको सदर अस्पताल इलाज के लिए लेकर गये. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गया. मौत के बाद शव को रात में ही घर लेकर चले आये. सुबह पुलिस घर से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करायी.

बचाव पक्ष के अधिवक्ता विनय मिश्रा व वेद प्रकाश तिवारी ने कोर्ट अपना पक्ष रखा तथा कई सवाल भी किये. जबकि अभियोजन पक्ष से विशेष लोक अभियोजक रविभूषण श्रीवास्तव ने कोर्ट को बताया कि नगर थाना कांड संख्या 348/2016 दफा 328, 304, 120बी/34 भादवि तथा 34 (A1) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत आरोपितों के खिलाफ कांड दर्ज हुआ था. कोर्ट में महिला की गवाही के बाद आरोपितों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कोर्ट में बुधवार को पुन: साक्ष्य के लिए गवाही के तिथि मुकर्रर किया है.
खजूरबानी कांड के ये है आरोपित
खजूरबानी कांड के मुख्य आरोपित एवं खजूरबानी के रहने वाले कांड के मास्टरमाइंड नगीना पासी, रीता देवी, कन्हैया पासी, लालझरी देवी, सनोज पासी, लालबाबू पासी, छट्ठू पासी, संजय चौधरी, रंजय चौधरी, मुन्ना चौधरी, राजेश पासी, ग्रहण पासी, कैलाशो देवी, इंदु देवी, माना देवी के अलावा अंगद प्रसाद, राजन प्रसाद, गौतम पटेल, जमाल साह समेत 20 आरोपितों पर आरोप तय किये गये हैं.
क्या है खजूरबानी कांड
खजूरबानी में 15 और 16 अगस्त, 2016 को जहरीली शराब पीने से 19 लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये थे. इनमें कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गयी थी. प्रशासन की तरफ से 12 पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रुपये की मुआवजा राशि दी जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें