धनबाद : हैदराबाद में दुष्कर्म के बाद एक महिला डॉक्टर को जिंदा जला देने सहित देश में बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ अधिवक्ता समाज ने मंगलवार को यहां सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया. वकीलों ने कहा आधी आबादी के साथ घट रही उत्पीड़न की घटनाओं से अधिवक्ता समाज काफी व्यथित है.
हम ऐसा महसूस कर रहे है कि वर्तमान सामाजिक एवं कानूनी ढांचा आधी आबादी को सुरक्षा देने में असमर्थ है, जिसके कारण आए दिन ऐसी घटनाएं घटित हो रही हैं. अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है.
सरकार से आग्रह करते हैं कि जनता एवं समाज की भावना को समझते हुए कानून में अपेक्षित संशोधन और सुधार करे या जरूरत लगे तो नया कानून ही बनाये. प्रदर्शन करने वाले अधिवक्ताओं में जीपीएस चौधरी, सरोज ओझा, प्रिय रंजन, अशोक कुमार, विजय शंकर, बीके कर्ण, सुबोध कुमार, प्रभाष शाह, अरुण वर्मा, नासिर आलम, एसके सिंह, अरविंद सिंह, एसएन सिंह, गुलाम मुस्तफा, तपन मुखर्जी सहित कई अधिवक्ता शामिल थे.