हर कोई फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है
Advertisement
हम कैसे मानें आप चाइल्ड लाइन से हैं!
हर कोई फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है महिला दारोगा भी ड्रेस बदल कर आने की बात कह कर खिसकीं अधीक्षक ने पत्र में लिखे नंबरों पर फाेन मिलाया, पर किसी का नहीं लगा धनबाद : हैदराबाद में गैंगरेप के बाद महिला पशु चिकित्सक की जिंदा जला कर हत्या और रांची की गैंग रेप की […]
महिला दारोगा भी ड्रेस बदल कर आने की बात कह कर खिसकीं
अधीक्षक ने पत्र में लिखे नंबरों पर फाेन मिलाया, पर किसी का नहीं लगा
धनबाद : हैदराबाद में गैंगरेप के बाद महिला पशु चिकित्सक की जिंदा जला कर हत्या और रांची की गैंग रेप की घटनाओं का खौफ लोगों के जेहन में इतना भर गया है कि बेटियों की सुरक्षा के सवाल पर हर कोई फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है. ऐसा ही मामला मंगलवार को पीएमसीएच में देखने को मिला.
अस्पताल अधीक्षक डॉ अरुण कुमार चौधरी ने एक बच्ची को संरक्षण में लेने आयी चाइल्ड लाइन की तीन सदस्यीय टीम को इसलिए लौटा दिया कि वह कोई अधिकृत प्रमाण पत्र या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाये. लेटर में जो चार फोन नंबर थे, उनमें से किसी से संपर्क नहीं हो पाया. बीच बचाव करने आयीं सरायढेला थाना की एक महिला दारोगा ने भी इस मामले में कोई जोखिम नहीं लिया और ड्रेस बदल कर आने की बात कह वह जो गयीं, तो फिर नहीं आयीं.
बच्ची फिलहाल अस्पताल में है. अधीक्षक के रवैये से सीडब्ल्यूसी नाराज है और शो-कॉज करने की तैयारी कर रही है. ढोखरा की नौ वर्षीया एक लड़की पिछले 17 दिनों से अस्पताल में है. उसकी मां मानसिक रूप से बीमार है. कुछ दिन पहले उसे फिर पकड़ कर लाया गया है. लड़की अस्पताल में इधर-उधर रहती है. मामला मीडिया में आया, तो सीडब्ल्यूसी ने दो दिन पहले से उसे अपने संरक्षण में लेने की पहल की.
मंगलवार को दोपहर सीडब्ल्यूसी की टीम बच्ची को लेने के लिए पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में पहुंची. जानकारी पाकर अधीक्षक डॉ अरुण कुमार चौधरी पहुंचे. टीम ने लेटर दिखाया और बच्चे को सौंपने को कहा. अधीक्षक ने लेटर में लिखे चार लोगों के नंबर पर फोन किया, लेकिन किसी पर भी फोन नहीं लगा. कोई बंद था, तो कोई नेटर्वक से बाहर, तो किसी में इनकमिंग कॉल की सेवा बंद थी. इसके बाद अधीक्षक ने बच्ची सौंपने से इनकार कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement