22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकजुटता के साथ रहने का लिया संकल्प

चैनपुर : 30 नवंबर को मतदान को लेकर कोशियारा में हुई राजनीतिक झड़प के बाद नरसिंहपुर पथरा व पूर्वडीहा के ग्रामीणों के बीच तनाव की स्थिति थी. नरसिंहपुर पथरा व उसके आसपास के इलाके के लोग खौफजदा थे. उन्हें लग रहा था कि यदि वे लोग शहर या फिर पूर्वडीहा गांव जायेंगे, तो उनलोगों के […]

चैनपुर : 30 नवंबर को मतदान को लेकर कोशियारा में हुई राजनीतिक झड़प के बाद नरसिंहपुर पथरा व पूर्वडीहा के ग्रामीणों के बीच तनाव की स्थिति थी. नरसिंहपुर पथरा व उसके आसपास के इलाके के लोग खौफजदा थे. उन्हें लग रहा था कि यदि वे लोग शहर या फिर पूर्वडीहा गांव जायेंगे, तो उनलोगों के साथ घटना घट सकती है.

सोमवार को इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने नरसिंहपुर पथरा में बैठक की थी, जिसमें उनलोगों ने प्रशासन के समक्ष अपनी आपबीती बतायी थी. उसके बाद प्रशासन इस मामले में सक्रिय हुई. बुधवार को चैनपुर थाना में इस मामले को लेकर शांति समिति की बैठक आहूत की गयी, जिसमें नरसिंहपुर पथरा व पूर्वडीहा गांव के ग्रामीणों ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता चैनपुर की प्रखंड विकास पदाधिकारी अलका कुमारी ने की.

बैठक में बीडीओ अलका ने कहा कि चुनाव के कारण सामाजिक विद्वेष को बढ़ाने की जरूरत नहीं है. बल्कि आवश्यकता इस बात की है कि वर्षों से जो सामाजिक समरसता का वातावरण कायम है, उसे मजबूत किया जाये. क्योंकि शांतिपूर्ण वातावरण कायम रहने से लोग बेहतर तरीके से रहते हैं. विवाद से सभी को नुकसान होता है और सामाजिक समरसता भी प्रभावित होती है. उन्होंने दोनों गांव के लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की. एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण किसी भी स्थिति में कानून को हाथ में न ले.
जो लोग कानून तोड़ने का काम करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. किसी भी प्रकार की कोई जानकारी हो, ग्रामीण तत्काल उसे प्रशासन तक पहुंचाये. उस पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही सामाजिक समरसता के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस इस मामले में पूरी तरह से चौकस व चौकन्ना है. इसलिए लोग मिलजुलकर रहे.
जिप सदस्य विकास चौरसिया उर्फ संटु चौरसिया ने कहा कि दोनों गांव के लोग आज से नहीं बल्कि वर्षों से एक-दूसरे के साथ मिलजुल कर रहते हैं. ऐसी कोई वजह नहीं है, जिसके कारण दोनों गांव के लोग एक-दूसरे के दुश्मन बन जाये. जरूरत है सामाजिक भाईचारे की जड़ को मजबूत कर कार्य करने की. बैठक में दोनों गांव के लोगों ने एक-दूसरे को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और गले मिल कर पूर्व तरह एक साथ रहने का निर्णय लिया. साथ ही तय किया गया कि शांति भंग करने वाले लोगों के ऊपर भी नजर रखी जायेगी.
बैठक में चैनपुर थाना प्रभारी सुनीत कुमार, मुखिया विवेक सिंह, रामकरेश चौरसिया, विकास दुबे, पिंटू दुबे, संजय चौरसिया, दिनेश दुबे, पंचम दुबे, विनोद चौरसिया, पूर्व सरपंच रामसरेख दुबे, प्रदीप दुबे, राम आसरे दुबे, अखिलेश सिंह, विजय दुबे, सअनि मनोज कुमार, सोनी कुमारी, मुस्तफा हुसैन, तारा सोरेंग,सेवानिवृत प्रधानाध्यापक व्यास राम चौरसिया सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें