दिनहाटा/डुआर्स : डॉ. प्रियांका रेड्डी के साथ सामुहिक दुष्कर्म व हत्या की घटना के खिलाफ आरोपियों की मौत की सजा की मांग पर दिनहाटा में मौन रैली निकाली गयी. माड़वाड़ी समाज की पहल पर सोमवार को दिनहाटा शहर के साहेबगंज रोड के माहेश्वरी भवन से यह रैली निकाली गयी. रैली में दिनहाटा नगरपालिका पार्षद गौरीशंकर माहेश्वरी, आयोजकों में राजु सोमानी, बीजु दुग्गर, आनंद माहेश्वरी, विमला महतो, सारिका सोमानी व अन्य उपस्थित थे. महकमा व्यवसायी समिति के सचिव राणा गोस्वामी, समजासेवी वीशू धर व इलाके के नागरिकों ने रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
वहीं दूसरी ओर डुआर्स के अलीपुरद्वार व मालबजार में भी इस जखन्य कांड के खिलाफ रैली निकाली गयी. अलीपुरद्वार में जिला महिला तृणमूल कार्यकर्ताओं ने मुहं पर काली पट्टी लगाकर मोमबत्ती रैली निकाली. अलीपुरद्वार कोर्ट मोड़ से चौपथी तक रैली में भारी संख्या में महिलाएं शामिल हुई. मदारीहाट में भी इलाके के विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने मिलकर मदारीहाट सेंट्रल बैंक के सामने से एक मोमबत्ती रैली निकाली गयी.
मालबाजार में भी डॉ. प्रियांका रेड्डी के दुष्कर्म व हत्या के आरोपियों की मौत की सजा की मांग पर कई रैलियां निकाली गयी. सोमवार को इलाके में भाजपा व तृणमूल के छात्र संगठनों की ओर से अलग अलग रैली निकाली गयी. मालबाजार परिमल मित्र कॉलेज के एबीवीपी छात्र-छात्राओं ने टुनबाड़ी मोड़ पर दलीय कार्यालय से एक पदयात्रा निकाली गयी. इस पदयात्रा मालबाजार शहर की परिक्रमा के दौरान दोषियों की मौत की सजा की मांग पर नारे लगाये. मालबाजार के घड़ी मोड़ पर छात्र छात्राओं ने मोमबत्ती रैली निकाली गयी.