गुमला l: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गुमला ने देश भर में महिलाओं व छात्राओं के साथ हो रहे छेड़खानी, हत्या व दुष्कर्म जैसे मामले के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला. वहीं हैदराबाद में पशु चिकित्सक के साथ हुई घटना की निंदा की. परिषद कार्यकर्ताओं ने केओ कॉलेज परिसर से आक्रोश मार्च निकाल कर विरोध किया गया. वहीं एबीवीपी के बैनरतले केओ कॉलेज बीएड संकाय के विद्यार्थियों द्वारा टावर चौक से पटेल चौक तक आक्रोश मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया गया.
साथ ही दोषी को फांसी दो, मोमबत्ती नहीं जलायेंगे, दोषियों को जलायेंगे, वी वांट जस्टिस आदि नारेबाजी की. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने डीसी व एसपी को ज्ञापन सौंप कर सार्वजनिक स्थानों स्कूल, कॉलेज के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की, ताकि हैदराबाद जैसी घटना गुमला में न हो. इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था गुमला में सुदृढ़ करने की मांग की. राष्ट्रीय मंत्री विनीता कुमारी ने कहा कि प्रत्येक दिन देश में ऐसी घटना होती रहती है, लेकिन दोषी बेखौफ होकर घूमते हैं. नियम-कानून कड़े होने के बावजूद ऐसी घटना अक्सर सामने आते रहती है.
हम सरकार से मांग करते हैं दोषियों को फांसी पर चढ़ाया जाये. जिला संयोजक कुणाल शर्मा ने कहा कि अखबारों में छपी खबर की स्याही सूखती नहीं और दूसरी घटना अखबार में छप जाती है. कहीं न कहीं दोषियों को कानून व्यवस्था से निकलने का मार्ग निकल आता है. ऐसे वारदात सामने आते रहते हैं. यदि शीघ्र इस मामले में कड़े कानून नहीं बनाये गये, तो आम जनता कानून को ताक में रख कर खुद ही सजा देने का काम करेगी. बीएड संकाय की छात्र अनामिका कुमारी ने कहा कि ऐसी घटना सुनते ही आत्मा कांप जाती है.
सरकार से हमारी मांग है कि पूरे भारत में ऐसी सुरक्षा व्यवस्था बहाल हो, जिससे महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस करे. मौके पर देवेंद्र लाल उरांव, अनिल साहू, सफल उरांव, सुमंत कुमार, रोहित कुमार सिंह, जीवन कुमार, मीना कुमारी,परमेश्वर साहू, धीरज सिंह, बैजनाथ मिश्र, बैजनाथ सिंह, निखिल राज, संध्या तिर्की, शिवानी लकड़ा, सुचिता कुजूर, आयुषी कुमारी,ममता कुमारी, पवन कुमार दास, विकास कुमार, अंकित कुमार, वैष्णवी कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी व परिषद के कार्यकर्ता शामिल थे.