7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2600 शिशुओं और 498 गर्भवती को लगेगा टीका

मधुबनी : जिला में नियमित टीकाकरण से वंचित शिशुओं एवं गर्भवती माताओं को प्रतिरक्षित करने को लेकर सोमवार को भौआड़ा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सीएस व डीपीओ ने बच्चों को टीका लगाकर सघन मिशन इंद्र धनुष 2.0 की शुरुआत किया. इस अवसर पर सीएस डा. मिथिलेश झा ने कहा कि सघन मिशन इंद्रधनुष के तहत […]

मधुबनी : जिला में नियमित टीकाकरण से वंचित शिशुओं एवं गर्भवती माताओं को प्रतिरक्षित करने को लेकर सोमवार को भौआड़ा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सीएस व डीपीओ ने बच्चों को टीका लगाकर सघन मिशन इंद्र धनुष 2.0 की शुरुआत किया. इस अवसर पर सीएस डा. मिथिलेश झा ने कहा कि सघन मिशन इंद्रधनुष के तहत नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों एवं गर्भवती माताओं को प्रतिरक्षित किया जायेगा. जिसके तहत सघन मिशन इंद्र धनुष 2.0 की शुरुआत किया गया है.

चार चरणों में होगा अभियान: इस अभियान के तहत चार चरणों में टीकाकरण पूरा किया जायेगा. प्रथम चरण में 2 से 12 दिसंबर 2019, दूसरा चरण 6 से 16 जनवरी 2020, तीसरा चरण 3 फरवरी से 13 फरवरी एवं चौथा चरण 2 से 16 मार्च 2020 तक चलेगा. सघन मिशन इंद्र धनुष अभियान के अंतर्गत पोलियो, टीबी, हेपेटाइटिस, इनफ्लुएंजा टाइप बी, न्यूमोनिया, डायरिया, खसरा रूबेला आदि रोगों के बचाव के लिए टीका लगाया जायेगा. मिशन इंद्र धनुष 2.0 अभियान 13 प्रखंडों में चलाया जायेगा. जिसमें 0-2 वर्ष के 2 हजार 6 सौ शिशुओं एवं 498 गर्भवती माताओं को प्रतिरक्षित किया जायेगा.
164 प्रशिक्षित एएनएम लगीं अभियान में : अभियान की सफलता के लिए 164 प्रशिक्षित एएनएम लगाया गया है. इसके साथ ही आशा एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं को
अभियान की सफलता के लिए समुदाय को जागरूक करने की जिम्मेदारी दी गयी है.अभियान में बाल विकास, शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग की विशेष सहभागिता है. साथ ही अभियान में सरकार की सहयोगी संस्था यूनिसेफ, डब्लूएचओ, केयर इंडिया व यूएनडीपी विशेष रूप से कार्य करेगा. इस अवसर पर डीपीओ डा. रश्मि वर्मा, एसीएमओ डा. एसपी सिंह, डीआईओ डा. एसएस झा, डब्लूएचओ के एसएमओ आदर्श वर्गिस, यूनिसेफ के प्रमोद कुमार झा, पीयुष बंसल, यूएनडीपी के अनिल कुमार उपस्थित रहे.
मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत
बाबूबरही. सीएचसी प्रभारी डॉ. उदय शंकर प्रसाद व बीसीएम राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से सोमवार को मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का शुभारंभ किया. सीएचसी प्रभारी ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के 19 चिन्हित केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रथम चक्र 2 से 12 दिसंबर तक, दूसरा चक्र 6 से 16 जनवरी तक व तीसरा चक्र 3 से 13 फरवरी तक चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें