नयी दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बगैर नाम लिए आज संसद में एक सवाल के जवाब में कांग्रेस पर जमकर हमला किया. उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पर भी निशाना साधा.
लोकसभा में सरकारी योजनाओं को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी योजनाओं का लाभ आम आदमी को मिल रहा है, न कि किसी किसी के जीजा या दामाद को. उन्होंने कहा, मैंने बहुत सुना और अब जवाब देने आयी हूं. मैं भागने वालों में से नहीं हूं, यह हमारी पार्टी की संस्कृति नहीं है.
निर्मला सीतारमण ने कहा, हमारी सरकार ने जिन योजनाओं को चलाया है, वे आम आदमी को फायदा पहुंचा रही हैं. उन्होंने आगे कहा, आयुष्मान योजना का लाभ जिन लोगों को मिल रहा है, वे किसी के रिश्तेदार, जीजा या दामाद हैं क्या?
वित्त मंत्री के इस बयान पर संसद में भारी हंगामा हुआ. हंगामा कर रहे कांग्रेस सांसदों को सीतारमण ने कहा, हमारी पार्टी को जीजा नहीं हैं, सभी कार्यकर्ता हैं. गौरतलब हो आज सीतारमण पर भी कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कॉर्पोरेट टैक्स कटौती पर चर्चा के दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को निर्बला कह दिया, जिसके कारण लोकसभा में हंगामा शुरु हो गया.
अधीर रंजन चौधरी ने कहा, आपके लिए आदर है लेकिन कभी-कभी सोचता हूं कि आपको निर्मला सीतारमण की जगह निर्बला सीतारमण कहना ठीक होगा की नहीं. आप मंत्री पद पर तो हैं, लेकिन जो आपके मन में है वो कह भी पाती है या नहीं. अधीर रंजन के पीएम मोदी और अमित शाह को घुसपैठिया कहने पर भी संसद में खूब हंगामा हुआ है और उनसे माफी की मांग की गयी है.