कोलकाता : बिरला इंडस्ट्रियल एंड टेक्नोलॉजिकल म्यूज़ियम (बीआइटीएम), एजुकेशन एंड मल्टी मीडिया रिसोर्स सेंटर (इएमआरसी) और बंगाल फोटोग्राफी इंस्टिट्यूट (बीपीआई) के साथ साझेदारी में यूएस कौंसुल जनरल कोलकाता और एनजीओ साउथ एशियन फॉरम फॉर एनवायर्नमेंट (सेफ) ने अमेरिकन सेंटर कोलकाता में रविवार को इको सिनेमा : ए ग्रीनर वर्ल्ड थ्रू आर्ट नामक शीर्षक के नाम से एक दिवसीय फिल्म व कला उत्सव का आयोजन किया.
कोलकाता के साथ-साथ ईस्ट इंडिया में स्थायी रूप से पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से किया गया. इस अवसर पर युवाओं द्वारा वायु की गुणवत्ता, संरक्षण, स्थिरता, रीसाइक्लिंग और हरियाली पर केंद्रित पोस्टर और कलाकृतियां बनायी गयी थीं. साथ ही फोटोग्राफी प्रदर्शनी का उद्घाटन भी हुआ. इस अवसर पर अमेरिकन सेंटर डायरेक्टर मोनिका साईं, प्रख्यात चित्रकार सुब्रत गंगोपाध्याय और पद्मभूषण जतिन दास उपस्थित थे. चयनित लघु फिल्मों को न्यायाधीशों के एक पैनल द्वारा प्रदर्शित और सम्मानित किया गया.