बोकारो : सड़क दुर्घटना के शिकार हुए बारी कोऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 150 निवासी सिद्धार्थ सिंह की पत्नी गुड्डी देवी ने आरोप लगाया है कि उनके पति की मौत दुर्घटना में नहीं हुई है बल्कि कुछ लोगों ने साजिश कर उनकी हत्या करा दी है.
हत्या की इस घटना को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की जा रही है. गुड्डी देवी ने बोकारो स्थित अपने आवास में पत्रकारों को बताया कि शनिवार को उनके पति को जमीन संबंधी काम के लिए चास के चंदन, मौलवी व दो अन्य लोग अपने साथ लेकर जमशेदपुर गये थे.
जमीन संबंधी विवाद को लेकर उन्हीं लोगों ने साजिश रचकर हत्या कर दी और दुर्घटना का रूप देने का प्रयास कर रहे हैं. सिद्धार्थ की मौत की सूचना पाकर रविवार की शाम उसके भाई व पुत्र जमशेदपुर के लिए रवाना हो गये. इधर, सिद्धार्थ की मौत की सूचना पाकर कॉलोनी में भी शोक का माहौल है. मृतक का चास के तारानगर में एक होटल है. उनके दो बेटे हैं.