11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोधगया : सीएसपी संचालक हत्याकांड एक और अपराधी गिरफ्तार

25 नवंबर को अब्दुल राशिद की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी बोधगया : फतेहपुर थाने के करियादपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक अब्दुल राशिद की हत्या कर छह लाख रुपये लूटनेवाले डकैतों के गिरोह में शामिल एक और सदस्य को बोधगया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान मोहनपुर […]

25 नवंबर को अब्दुल राशिद की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी
बोधगया : फतेहपुर थाने के करियादपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक अब्दुल राशिद की हत्या कर छह लाख रुपये लूटनेवाले डकैतों के गिरोह में शामिल एक और सदस्य को बोधगया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान मोहनपुर थाने के लिमबडा गांव के रहनेवाले बालचंद चौधरी के बेटे संतोष मांझी के रूप में की गयी है.
पुलिस ने उसके पास से लूटे गये 30 हजार रुपये और लूट के रुपये से खरीदे गये तीन मोबाइल फोन भी बरामद किये गये हैं. बोधगया थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि यह लूटे गये रुपयों में से आठ हजार सूद पर किसी को दे दिया और ढाई हजार से बाइक के इंश्योरेंस का रिन्यूवल करा लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी इस मामले में फरार चल रहे तीन लुटेरों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. उल्लेखनीय है कि बाइक सवार लुटेरों ने 25 नवंबर को अब्दुल राशिद की गोली मार कर हत्या करने के बाद छह लाख रुपये लूट लिये थे.
मौसी के गांव में छुपा था संतोष मांझी : बोधगया डीएसपी सिंधु शेखर सिंह ने बताया कि संतोष चौधरी को भनक मिल गयी थी कि उसके साथियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस कारण वह गिरफ्तारी से बचने के लिए भगवानपुर के पास स्थित झनकपुर गांव में अपनी मौसी के घर में छिपा था.
लेकिन, वह पुलिस की पकड़ से बच नहीं सका. डीएसपी ने बताया कि लूटे गये छह लाख रुपये में से उसे हिस्से के रूप में 50 हजार रुपये मिले थे. इससे संबंधित कड़ी को जोड़ते हुए पुलिस टीम संतोष चौधरी के घर पर छापेमारी की. लेकिन, वहां नहीं मिला.
इसी दौरान इसके एक रिश्तेदार ने बताया कि वह भगवानपुर के पास स्थित झनकपुर गांव में अपनी मौसी के घर छिपा है. पुलिस ने छापेमारी की. लेकिन, वह नहीं मिला. लेकिन, एक व्यक्ति ने इशारा किया कि वह बधार में मोटरपंप के पास खेत में सोया है. डीएसपी ने बताया कि बधार में चारों ओर से खुला था. उसे पुलिस के आने की जरा भी भनक लग जाती तो वह भाग जाता. लेकिन, खेत पर मोटरपंप चलने की वजह से आवाज भी रही थी. इस कारण उसे पुलिस के कदमों की आवाज सुनाई नहीं दी और कंबल ओढ़ कर सो रहे संतोष चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया.
सात में से अब तक तीन हो चुके हैं गिरफ्तार
राशिद हत्या व लूटकांड में पुलिस ने सात आरोपितों को चिह्नित किया है. घटनास्थल पर दो बाइक पर छह अपराधी थे और सातवां अपराधी कपिल यादव था, जो साजिशकर्ता था.
शनिवार को एसएसपी ने मीडिया के सामने फतेहपुर थाने के करियादपुर-श्रीरामपुर टोले के रहनेवाले सत्येंद्र यादव के बेटे कपिल यादव और फतेहपुर थाने के पांती गांव के रहनेवाले मिथिलेश प्रसाद के बेटे मिथिलेश प्रसाद को पेश किया था. अब तीसरे अपराधी के रूप में संतोष चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की पकड़ से अब भी फतेहपुर थानों के पांती गांव के पंकज कुमार, खतेही गांव के कैलू, मोहनपुर थाने के खाप गांव का रवि कुमार और मोहनपुर थाने के लंगुरा गांव के कैलू यादव दूर है.
पूर्व सांसद ने राशिद के परिजनों से की भेंट
फतेहपुर. करियादपुर निवासी सीएसपी संचालक अब्दुल रशीद के परिजनों से मुलाकात करने के लिए जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव रविवार को रशीद के घर पहुंचे. पीड़ित परिवार से मिले. रशीद की पत्नी को 25 हजार रुपये की मदद किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें