17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : न्याय व शांति की स्थापना की सेवकाई है वाइएमसीए : कुजूर

रांची : वाइएमसीए रांची के 50 साल पूरे होने पर आयोजित तीन दिवसीय समारोह रविवार को संपन्न हो गया. जिसमें वाइएमसीए जर्मनी, जापान, नॉर्वे व श्रीलंका के प्रतिनिधि भी शामिल हुए़ महासचिव चोन्हस कुजूर ने कहा कि यह न्याय व शांति की स्थापना की सेवकाई है़ वाइएमसीए ईश्वरीय राज की स्थापना के लिए न्याय, प्रेम, […]

रांची : वाइएमसीए रांची के 50 साल पूरे होने पर आयोजित तीन दिवसीय समारोह रविवार को संपन्न हो गया. जिसमें वाइएमसीए जर्मनी, जापान, नॉर्वे व श्रीलंका के प्रतिनिधि भी शामिल हुए़ महासचिव चोन्हस कुजूर ने कहा कि यह न्याय व शांति की स्थापना की सेवकाई है़
वाइएमसीए ईश्वरीय राज की स्थापना के लिए न्याय, प्रेम, स्वतंत्रता व समानता पर आधारित एक मंच तैयार कर रहा है़ स्कूल, हॉस्टल, विलेज री- कंस्ट्रक्शन प्रोग्राम, वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर्स व हेल्थ केयर सेंटर्स संचालित कर जरूरतमंदों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहा है़
अब यह नये उत्साह और नयी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेगा़ समापन दिवस पर जुबली स्मारक का अनावरण किया गया. साथ ही स्मारिका और वाइएमसीए की सफलता की कहानियाें पर पुस्तक का लोकार्पण भी हुआ़रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर मंत्रमुग्ध कर दिया
वाइएमसीए पब्लिक स्कूल कांटाटोली के विद्यार्थियों ने मिश्रित लोकनृत्य पेश किया़ वहीं विपुल नायक व ग्रुप ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दिया. वाइएमसीए स्कूल धुर्वा के विद्यार्थियों ने असमिया नृत्य, बालवाड़ी शिक्षकों ने वाइएमसीए के कार्य प्रदर्शित करते नाटक का मंचन किया
यूनी- वाई कांटाटोली के संतोष व ग्रुप द्वारा बॉलीवुड मिक्स व पारोमिता चौधरी व ग्रुप द्वारा बॉलीवुड थीम पर कार्यक्रम पेश किया गया़ समारोह में हेनरी गफसन, तोशियाकी काटो, तोशियो फुजिटा, मासातोशी सातो, योशिहीरो उमूरा, हिरोशी ओकानिशी, तोशियुकी मिहो, एमकेपीडब्ल्यू दीप्ति, एस जूड जीएल फिगुराडो, रेव्ह डिटर हेकर, नित्यानंद नायक, जयदीप सरकार, सुधांशु नायक, देवाशीष राउत, प्रिंसी डायर, सन्नी प्रकाश, बी बासुमतारी, वाइएमसीए रांची की अध्यक्ष माधुरी बागे, वरीय सचिव मनोज बागे, हेमंत अग्रवाल, आशीष टोपनो व अन्य शामिल हुए़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें