Advertisement
रांची : हथियार लेकर आये तो, जायेंगे जेल
केएन त्रिपाठी प्रकरण के बाद रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जारी किया आदेश रांची : रांची जिले के मांडर व तमाड़ में सात दिसंबर को मतदान होना है. जबकि कांके, खिजरी, सिल्ली, हटिया व रांची में 12 दिसंबर को मतदान होगा. मतदान के लिए बनाये गये बूथों पर डाल्टनगंज जैसी कोई घटना न हो, […]
केएन त्रिपाठी प्रकरण के बाद रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जारी किया आदेश
रांची : रांची जिले के मांडर व तमाड़ में सात दिसंबर को मतदान होना है. जबकि कांके, खिजरी, सिल्ली, हटिया व रांची में 12 दिसंबर को मतदान होगा.
मतदान के लिए बनाये गये बूथों पर डाल्टनगंज जैसी कोई घटना न हो, इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची राय महिमापत रे ने आदेश जारी किया है. उपायुक्त ने कहा है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के की धारा 134 बी के तहत किसी मतदान केंद्र में निर्वाचन पदाधिकारी, पीठासीन पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी व ऐसे जवान जाे मतदान केंद्र की सुरक्षा में प्रतिनियुक्त किये गये हों, को छोड़कर किसी को भी हरवे-हथियार या शस्त्र के साथ मतदान केंद्र में या उसके निकट पहुंचना दंडनीय होगा. हथियार लेकर मतदान केंद्र या उसके आसपास भी न पहुंचें. अन्यथा ऐसे लोग गिरफ्तार कर लिये जायेंगे.
डीसी, एसएसपी ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया
उपायुक्त राय महिमापत रे और एसएसपी अनीश गुप्ता ने रविवार काे पंडरा बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. स्ट्रांग रूम में मतदान में उपयोग में लाये गये इवीएम को रखा जायेगा. उपायुक्त ने निर्वाचन कार्य से जुड़े पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. साथ ही सात दिसंबर को मांडर, तमाड़ और 12 दिसंबर को जिले के अन्य पांच विधानसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान के बाद इवीएम व वीवीपैट जमा करने आने वाले मतदानकर्मियों के लिए विधानसभावार की गयी तैयारी का जायजा लिया.
सिल्ली में कार से तीन लाख रुपये जब्त : सिल्ली की एसएसटी टीम ने थाना क्षेत्र के गोला-मुरी पथ पर गेंडेबीर चेकनाका पर एक कार से करीब तीन लाख रुपये जब्त किये. टीम में शामिल अधिकारी अवधेश तिवारी, बीडीओ उदय कुमार, थाना प्रभारी वीरेंद्र पासवान, फ्लाइंग स्क्वॉयड की किरण झा व बीसीओ सुरेंद्र उपाध्याय ने बताया कि रुपये के साथ गुजरात निवासी विशाल बी पटेल व महेश पटेल नामक व्यक्ति को थाना लाया गया. दोनों ने बताया कि वे व्यापारी हैं.
प्रशिक्षण से अनुपस्थित कर्मियों पर होगा केस : रांची के संत जॉन्स स्कूल में मतदान कार्यों में लगाये गये कर्मचारियों को चरणबद्ध प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पीठासीन अधिकारी, प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसमें कई मतदानकर्मी अनुपस्थित थे. इनके लिए दूसरी बार प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी थी, लेकिन इसमें भी वह अनुपस्थित रहे. ऐसे कर्मचारियों को पूर्व में शो कॉज किया गया था.
पर्ची बांटने से इंकार करने पर छह बीएलओ पर कार्रवाई
विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान में सहूलियत प्रदान करने के लिए उन तक फोटोयुक्त मतदाता पर्ची पहुंचाया जा रहा है. यह कार्य जिले के सभी बूथों पर बीएलओ द्वारा किया जा रहा है. लेकिन कुछ बीएलओ ऐसे भी हैं, जो इससे इंकार कर रहे हैं. ऐसे ही हटिया क्षेत्र के छह बूथ लेवल ऑफिसर पर कार्रवाई की गयी है. इन सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
आप भी करें शिकायत : सात व 12 दिसंबर को दिसंबर को रांची की सात सीटों पर वोट पड़ेंगे. अगर चार दिसंबर तक मतदाता पर्ची नहीं मिलती है तो इसकी जानकारी आप उपायुक्त के फेसबुक, ट्विटर या इंस्टाग्राम पर दे सकते हैं. साथ ही 1950 पर कॉल कर भी आप अपना एपिक नंबर बता कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement