मुंबई : महा विकास अघाड़ी के उम्मीदवार और कांग्रेस नेता नाना पटोले को महाराष्ट्र विधानसभा का निर्विरोध स्पीकर रविवार को चुना गया. इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि नाना पटोले भी एक किसान परिवार से आते हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि वह सभी को न्याय दिलाएंगे.
विधानसभा में भाजपा विधायक और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने विधानसभा स्पीकर के पद के लिए किशन कठोरे को नामित किया था, लेकिन सर्वदलीय बैठक में अन्य दलों ने हमसे अनुरोध किया और यह परंपरा रही है कि स्पीकर को निर्विरोध नियुक्त किया जाता है इसलिए हमने अनुरोध स्वीकार कर लिया और अपने उम्मीदवार का नाम वापस ले लिया.
आपको बता दें कि आज सुबह भाजपा उम्मीदवार किशन कथोरे ने अपना नामांकन वापस ले लिया था. नामांकन वापस लेने की समयसीमा रविवार को सुबह दस बजे तक थी. इसके बाद ही साफ हो गया था कि कांग्रेस नेता नाना पटोले का महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष बनेंगे.
आपको बता दें कि पटोले विदर्भ में साकोली विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं जबकि कथोरे ठाणे में मुरबाड से विधायक हैं. यह दोनों का विधायक के तौर पर चौथा कार्यकाल है.
गौर हो कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाडी सरकार ने शनिवार को राज्य विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया. कुल 288 सदस्यों वाले सदन में मतदान से पहले भाजपा के 105 विधायकों के बहिर्गमन करने के बाद कुल 169 विधायकों ने विश्वास मत के पक्ष में वोट दिया.
फडणवीस को दिया गया विपक्ष के नेता का दर्जा
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस को रविवार को विधानसभा में नेता विपक्ष बनाया गया. विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने सदन में इस आशय की घोषणा की. पटोले ने कहा कि विधानसभा में भाजपा को विपक्षी पार्टी का दर्जा दिया गया है और फडणवीस विपक्ष के नए नेता होंगे। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और कुछ मंत्रियों ने फडणवीस को बधाई दी. आपको बता दें कि फडणवीस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हैं.