Advertisement
चक्रधरपुर: लक्ष्मण गिलुवा के पक्ष में धर्मेंद्र प्रधान ने की चुनाव सभा, कहा- विकास के लिए डबल इंजन की सरकार बनायें
चक्रधरपुर : केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को लक्ष्मण गिलुवा के पक्ष में चक्रधरपुर के चैनपुर गांव में चुनावी सभा को संबोधित किया. कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार बनायें, ताकि झारखंड का सही विकास हो सके. विपक्षी दल के नेता जनता को गुमराह करने व राज्य का विकास रोकने में […]
चक्रधरपुर : केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को लक्ष्मण गिलुवा के पक्ष में चक्रधरपुर के चैनपुर गांव में चुनावी सभा को संबोधित किया. कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार बनायें, ताकि झारखंड का सही विकास हो सके. विपक्षी दल के नेता जनता को गुमराह करने व राज्य का विकास रोकने में लगे हैं. लोगों को इससे बचने की जरूरत है.
केंद्र सरकार ने राज्य में आयुष्मान भारत योजना को लागू कर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं दी. केंद्र व राज्य की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि घर-घर में बिजली पहुंचायी गयी है. शौचालय बनाये गये हैं. गरीबों के लिए पक्के मकान बनाये गये हैं. रघुवर सरकार ने राज्य में विकास को चौतरफा गति दिया है. भाजपा के 65 प्लस का लक्ष्य को पूरा करने के लिए वोट दें. कहा कि देश में नरेंद्र मोदी पीएम बन कर गरीब, आदिवासी, पिछड़ों के विकास के लिये कई कार्य किये.
राज्य में डबल इंजन की सरकार बनायें. खंडित जनादेश की सरकार से पूर्व में राज्य के विकास में रोड़ा लगा है. मौके पर भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि राज्य में स्थिर सरकार बनाने के लिए जनता भाजपा को वोट करें. डबल इंजन की सरकार ने अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सुविधा पहुंचाने का काम किया. दर्जनों योजनाएं संचालित कर हर वर्ग को लाभ पहुंचाने का काम किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement