10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा विधानसभा क्षेत्र : गांव के मतदाताओं में दिखा ज्यादा उत्साह

गढ़वा : गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदाता मतदान शुरू होने के निर्धारित सात बजे से पहले ही पहुंच कर पंक्ति में लग गये थे. शहर की अपेक्षा ग्रामीण इलाकों […]

गढ़वा : गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदाता मतदान शुरू होने के निर्धारित सात बजे से पहले ही पहुंच कर पंक्ति में लग गये थे.

शहर की अपेक्षा ग्रामीण इलाकों में अपने वोट को लेकर मतदाताओं में ज्यादा जागरूकता देखने को मिली. मतदान में बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने भी अपने मत का प्रयोग किया. कुछ बूथों को छोड़ कर शेष सभी बूथों पर समय पर मतदान शुरू हो गया था. मतदान शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे.

संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों के अलावा सभी प्रमुख मार्गों पर सुरक्षाकर्मी तैनात थे. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में सुबह नौ बजे तक 11 प्रतिशत मतदान हो चुका था. गढ़वा विधानसभा के 455 मतदान केंद्रों में 12720 नये मतदाताओं ने वोट डाले. इस सीट के लिए 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें भाजपा से सत्येंद्रनाथ तिवारी, झामुमो से मिथिलेश कुमार ठाकुर, बसपा से वीरेंद्र साव, जदयू से डॉ पातंजलि केसरी, झाविमो से सूरज कुमार गुप्ता सहित कई निर्दलीय प्रत्याशी भी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें