Advertisement
बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र : वोट के साथ दिया नक्सली मंसूबे पर चोट
गुमला : बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में दहशत के बीच 67.04 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस क्षेत्र में सभी आशंकाएं निर्मूल साबित हुई. बंदूक की जगह लोकतंत्र की जीत हुई. ऐसे वोटरों के मन में दहशत था. परंतु लोकतंत्र की मतबूती करने का जज्बा व उत्साह भी था. क्योंकि बिशुनपुर के कुछ इलाकों में जिस प्रकार […]
गुमला : बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में दहशत के बीच 67.04 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस क्षेत्र में सभी आशंकाएं निर्मूल साबित हुई. बंदूक की जगह लोकतंत्र की जीत हुई. ऐसे वोटरों के मन में दहशत था. परंतु लोकतंत्र की मतबूती करने का जज्बा व उत्साह भी था. क्योंकि बिशुनपुर के कुछ इलाकों में जिस प्रकार हथियारबंद उग्रवादियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी थी.
शुरू में लग रहा था कि 50 प्रतिशत भी वोटिंग नहीं होगी. परंतु जैसे जैसे धूप खिलती गयी. वोटरों का रुख बूथों की ओर बढ़ता गया और निर्धारित समय तीन बजे तक अच्छी खासी वोटिंग हो गयी. हालांकि उग्रवादियों ने मतदान को प्रभावित करने का पूरा प्रयास किया है.
परंतु उग्रवादियों के मंसूबे वोटरों के सामने फेल हो गये. बनालात इलाके के कठठोकवा पुल के समीप भाकपा माओवादियों द्वारा बम विस्फोट करने के बाद लोग दहशत में आ गये थे. जिस कारण एक दर्जन गांव के लोग कैसे वोट करेंगे. इस चिंता पर थे. परंतु फिर लोगों ने वोट करने की तरकीब निकाली. गांव से एक-एक कर लोग निकलते गये और बूथ में पहुंचकर वोट किये. सभी बूथों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम था. कई इलाके में ड्रोन कैमरा से भी नजर रखी जा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement