22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमें गर्व है हमने चुनाव में अपनी भूमिका निभायी

मतदान कर्मियों ने कहा केंद्रों में बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी गयी थी लोहरदगा : लोहरदगा में विधानसभा क्षेत्र में मतदान संपन्न करा कर सभी मतदान कर्मी वापस जिला मुख्यालय लौट गये. लौटने के बाद मतदान कर्मी इवीएम मशीन के साथ जब लोहरदगा स्ट्रांग रूम पहुंचे तो उनके चेहरे पर गजब का आत्मविश्वास नजर आया. मतदान […]

मतदान कर्मियों ने कहा केंद्रों में बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी गयी थी

लोहरदगा : लोहरदगा में विधानसभा क्षेत्र में मतदान संपन्न करा कर सभी मतदान कर्मी वापस जिला मुख्यालय लौट गये. लौटने के बाद मतदान कर्मी इवीएम मशीन के साथ जब लोहरदगा स्ट्रांग रूम पहुंचे तो उनके चेहरे पर गजब का आत्मविश्वास नजर आया. मतदान कर्मियों से बातचीत करने पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में उन लोगों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. मतदान केंद्रों में बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी गयी थी.
उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई. गांव वालों का भी सहयोग भरपूर मिला. लोहरदगा जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किये थे. जिससे कभी भी यह एहसास नहीं हुआ कि हम लोग उग्रवाद प्रभावित इलाके में हैं और यहां पर हमें रात गुजारनी है.
हमारे साथ जो भी लोग थे सभी ने सहयोग किया और हम लोगों ने शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष वातावरण में लोहरदगा विधानसभा का चुनाव संपन्न कराया. इस कार्य पर हमें गर्व है. लोकतंत्र के इस महापर्व में हमारी भी भूमिका रही है. जिला परिषद लोहरदगा के प्रधान सहायक विवेक कुमार सिंह ने बताया कि उनकी ड्यूटी भंडरा प्रखंड के बड़ागाई मतदान केंद्र संख्या 316 में पड़ी थी. एक दिन पूर्व ही अपने कलस्टर में पहुंच गये थे.
वहां बिल्कुल शांति पूर्ण तरीके से मतदान हुआ. वे लोहरदगा में इवीएम जमा कर दिये. राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक किशोर कुमार वर्मा ने कहा कि उनकी ड्यूटी कुड़ू प्रखंड के पंडरा में लगी थी. वहां मतदाताओं में गजब का उत्साह था और वहां 1030 वोटरों में से 787 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. किसी भी मामले में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई. वहीं देर शाम तक इवीएम मशीन जमा करने का सिलसिला जारी था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें