11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह लूटकांडों का हुआ खुलासा

एक नक्सली सहित सातअपराधी गिरफ्तार मोतिहारी : दरपा थाने के बखतौरा गांव से हथियार के साथ एक नक्सली सहित सात बदमाश पकड़े गये हैं. सभी ध्रुप कुशवाहा के मकान में एकत्रित हुये थे. बदमाशों के पास से दो देसी पिस्टल, एक 12 बोर का कट्टा, 23 कारतूस, सात मोबाइल व एक बाइक बरामद हुई है. […]

एक नक्सली सहित सातअपराधी गिरफ्तार

मोतिहारी : दरपा थाने के बखतौरा गांव से हथियार के साथ एक नक्सली सहित सात बदमाश पकड़े गये हैं. सभी ध्रुप कुशवाहा के मकान में एकत्रित हुये थे. बदमाशों के पास से दो देसी पिस्टल, एक 12 बोर का कट्टा, 23 कारतूस, सात मोबाइल व एक बाइक बरामद हुई है.

शनिवार को एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि सीएसपी सहित छह लूटकांडों का खुलासा हुआ है. गिरफ्तार पताही अमवरिया के सिकंदर सहनी का नक्सली इतिहास रहा है. फिलहाल एक संगठित गिरोह बनाकर सीमावर्ती इलाके में लूटपाट कर रहा था. छौड़ादानो में पिछले दिनों राहगीर से लूटा गया मोबाइल भी रिकवर हुआ है.

छापेमारी के दौरान पकड़ीदयाल का अरुण सहनी मोबाइल व बाइक छोड़ फरार हो गया. छौड़ादानो के अलावा आदापुर के हरपुर में 11 हजार की लूट, महुआवा में भारत फाइनेंस के कर्मी से एक लाख की लूट व आदापुर के तीन लूटकांडों में संलिप्तता स्वीकारी है.

दरपा में आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. छापेमारी टीम का नेतृत्व रक्सौल डीएसपी संजय कुमार झा कर रहे थे. उनके साथ दरपा थानाध्यक्ष अमित कुमार, आदापुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, छौड़ादानो थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक, महुआवा के थानाध्यक्ष अनिल कुमार, हरपुर ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार, डीआईयू प्रभारी मनीष कुमार, तकनीकी शाखा के कुमार चिरंजीवी व नित्यानंद दुबे शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें