कंगली थाना क्षेत्र के मठिया गांव का रहनेवाला है होमगार्ड जवान रिजवानुल्लाह
Advertisement
शराब बेचने में चौकीदार व लूट में होमगार्ड जवान गिरफ्तार
कंगली थाना क्षेत्र के मठिया गांव का रहनेवाला है होमगार्ड जवान रिजवानुल्लाह नरकटियागंज : शिकारपुर पुलिस ने बैंक से रुपये निकालकर घर जा रहे महिला व बुजुर्ग से रुपये लूटने के मामले में एक होमगार्ड जवान को गिरफ्तार की है. गिरफ्तार मास्टर माइंड रिजवानुल्लाह कंगली थाना क्षेत्र के मठिया गांव का रहने वाला है. उस […]
नरकटियागंज : शिकारपुर पुलिस ने बैंक से रुपये निकालकर घर जा रहे महिला व बुजुर्ग से रुपये लूटने के मामले में एक होमगार्ड जवान को गिरफ्तार की है. गिरफ्तार मास्टर माइंड रिजवानुल्लाह कंगली थाना क्षेत्र के मठिया गांव का रहने वाला है. उस पर पुलिस वर्दी में 17 नवंबर को गम्हरिया गांव के लक्ष्मण राम की पत्नी से 49 हजार व 27 नवबंर को गौरीपुर मंझरिया गांव निवासी शहीद मिया से 41 हजार रूपया छीन लेने का आरोप है.
शिकारपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने दो जगहों पर हुई लगातार छिनतई के मामले के मुख्य सरगना मोहम्मद रिजवानुल्लाह को नगर के शिवगंज चौक से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होमगार्ड जवान का गृहरक्षक संख्या 5412 है. थानाध्यक्ष ने बताया कि होमगार्ड का जवान कुछ दिनों से शिवगंज मुहल्ला में एक किराए के मकान में रहता था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसको गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि छीनतई मामलों के पीड़ितो से इसकी पहचान कराई गई. पीड़ितों के पहचान करने के बाद इसकी गिरफ्तारी हुई है.
बता दें कि विगत 19 नवंबर को तथाकथित होमगार्ड जवान ने दरोगा बन लक्ष्मण राम की पत्नी से 49 हजार रूपया यह कह कर लूट लिया था कि उसके पास दो नंबर का नोट है जबकि ईदगाह के पास शहीद मिया से सादे लिबास में अपने आप का पवुलिस वाला बता कर 41 हजार रुपये छीन कर फरार हो गया था. मामले में गौरीपुर मंझरिया के शहीद मिया लगातार पुलिस के संपर्क में रह कर रुपये छीनने वाले बदमाशों के पीदे लगा था.
आखीरकार शुक्रवार की सुबह वो शिवगंज चौक पर मोहम्म्द रिजवानुल्लाह को देख कर इसकी सुचना पुलिस को दी और पुलिस ने त्वरीत कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर ली. गिरफ्तार होमगार्ड जवान के दोनों मामलों में संलिप्तता स्वीकार करने के बाद पुलिस ने उसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement