<figure> <img alt="डेविड वॉर्नर" src="https://c.files.bbci.co.uk/1806F/production/_109951489_058322498-1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ डे नाइट टेस्ट मुकाबले में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपने करियर का पहला तिहारा शतक ठोक दिया है. </p><p>एडिलेड के मैदान पर तिहरा शतक बनाने का करिश्मा पहली बार किसी बल्लेबाज़ ने किया है. </p><p>वॉर्नर पाकिस्तान के अज़हर अली के बाद डे नाइट टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले महज दूसरे बल्लेबाज़ हैं. </p><p>वैसे टेस्ट क्रिकेट में करीब तीन साल बाद किसी बल्लेबाज़ ने तिहरा शतक बनाया है, इससे पहले भारत के करुण नायर ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 16 दिसंबर, 2016 में तिहरा शतक जमाया था. </p><p>कुल मिलाकर टेस्ट क्रिकेट में यह 31वां मौका है जब किसी बल्लेबाज़ ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाया है. </p><p>वॉर्नर ने अपनी पारी के 300 रन, 389 गेंदों पर बनाए. यह टेस्ट इतिहास का चौथा सबसे तेज़ तिहरा शतक है. ख़ास बात ये है कि वॉर्नर ने अपनी 300 रन पूरे होने तक कोई छक्का नहीं लगाया था. </p><p>वैसे सबसे तेज़ तिहरा शतक का रिकॉर्ड भारत के वीरेंद्र सहवाग के नाम है जिन्होंने महज 278 गेंदों पर दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ 2007-08 में तिहरा शतक ठोका था. </p><p>वॉर्नर जब 335 रन पर नाबाद थे, तब ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी तीन विकेट पर 589 रन के स्कोर पर समाप्त घोषित कर दी. </p><p>वॉर्नर ने 418 गेंदों पर 335 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 39 चौके और एक छक्का जमाया. </p><p>ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस टेस्ट मार्कस लाबुशेन ने 162 रनों की पारी खेली थी. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 361 रन जोड़े. स्टीवन स्मिथ 36 रन बनाकर आउट हुए जबकि मैथ्यू वेड 38 रन बनाकर नाबाद रहे.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, पाकिस्तान के ख़िलाफ़ ठोका तिहरा शतक
<figure> <img alt="डेविड वॉर्नर" src="https://c.files.bbci.co.uk/1806F/production/_109951489_058322498-1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ डे नाइट टेस्ट मुकाबले में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपने करियर का पहला तिहारा शतक ठोक दिया है. </p><p>एडिलेड के मैदान पर तिहरा शतक बनाने का करिश्मा पहली बार किसी बल्लेबाज़ ने किया है. </p><p>वॉर्नर पाकिस्तान के अज़हर अली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement